Home बिहार मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर में रिटायर्ड बैंककर्मी की संदिग्ध मौत, पैर बंधे मिले, हत्या की आशंका

मुजफ्फरपुर में रिटायर्ड बैंककर्मी की संदिग्ध मौत, पैर बंधे मिले, हत्या की आशंका

0
मुजफ्फरपुर में रिटायर्ड बैंककर्मी की संदिग्ध मौत, पैर बंधे मिले, हत्या की आशंका

पुलिस कर रही है मामले की जांच, स्थानीय लोगों ने जताई हत्या की आशंका मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर के गोला बांध रोड महावीर गली में सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी विनय भूषण कुमार (68) का शव मिला. शव पंखे के फंदे से लटका हुआ था, लेकिन उनके पैर रस्सी से बंधे हुए थे. स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मुजफ्फरपुर के गोला बांध रोड महावीर गली में गुरुवार को एक सनसनीखेज घटना घटी. यहां एक सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी विनय भूषण कुमार (68) का शव उनके घर में मिला. उनका शव पंखे के फंदे से लटका हुआ था, लेकिन उनके पैर रस्सी से बंधे हुए थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर हत्या की आशंका जताई है. उनका कहना है कि विनय भूषण कुमार एक शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और उनका किसी से कोई विवाद नहीं था. लोगों का यह भी कहना है कि पैर बंधे होने की स्थिति में आत्महत्या करना असंभव है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है. मृतक की पत्नी शीला देवी ने बताया कि उनके पति 18 मार्च को अपनी बेटी को बनारस से लाने वाले थे. शीला देवी ने बताया की उनके पति होली का समान लाने बाजार गए थे. और कुछ देर बाद उनका शव मिला. मृतक की तीन बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है, और एक बेटा है जो कोलकाता में काम करता है. पुलिस ने एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया है. नगर डीएसपी वन सीमा देवी ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version