
सकरा़ एस एस पी सुशील कुमार ने सकरा थाना कांड संख्या 261/2024 में उल्लेखनीय कार्य करने वाले और सकरा थाने में पदस्थापित चौकीदार विजय कुमार यादव को बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक समारोह में तीन हजार रुपये व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया.
प्रशस्तिपत्र पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी किया गया है. इसमें उल्लेख किया गया है कि सकरा थाना के संबंधित कांड संख्या में कुछ अज्ञात अपराधी आग्नेयास्त्र लेकर आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे़ इसकी सूचना पर गठित विशेष टीम द्वारा चार अपराधियों को 2.5 लाख रुपये, एक कट्टा, एक पिस्टल, चार कारतूस, छह मोबाइल एवं तीन बाइक के साथ की गयी गिरफ्तारी में उल्लेखनीय कार्य को लेकर उक्त चौकीदार को बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक समारोह-2025 के अवसर पर पुरस्कृत किया गया है. इसको लेकर सकरा थाना के चौकीदारों ने खुशी जाहिर की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है