
::: पीजी सत्र 2024-26 में नामांकन से वंचित छात्रों का मुद्दा उठा, 10-15 छात्र नामांकन से हो जा रहे हैं वंचित वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर पटना के बापू सभागार में 09 मई को आयोजित होने वाले महाराणा प्रताप-भामा साह जयंती की तैयारी को लेकर माड़ीपुर स्थित सर्किट हाउस में बिहार सरकार के द्वय मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू और डॉ राजू कुमार सिंह राजू ने तैयारी समिति की समीक्षात्मक बैठक की. इस अवसर पर तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉ अभय नाथ सिंह ने दोनों मंत्रियों को सम्मानित किया. इस दौरान डॉ अभय नाथ सिंह ने पीजी सत्र 2024-26 में नामांकन से वंचित विद्यार्थियों का मुद्दा उठाया. उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष लगभग 10-15 हजार बच्चे नामांकन से वंचित रह जाते हैं. उन्होंने कहा कि उनके स्तर से पिछले तीन वर्षों से कुलाधिपति, कुलपति, मुख्यमंत्री आदि को पत्र लिखा जा रहा है, लेकिन अभी तक सीटों में वृद्धि नहीं की गयी है. विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख भी निकाल दी गई है, जिससे स्नातकोत्तर की पढ़ाई से बच्चे वंचित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की संख्या पर्याप्त है. कॉलेज से इंटर की पढ़ाई बिहार सरकार द्वारा बंद कर दी गयी है, फिर भी सीट वृद्धि का प्रस्ताव नहीं दिया जाता है. उन्होंने मांग की कि क्षेत्रफल और आबादी के हिसाब से प्रत्येक जिले में पांच और अनुमंडल में दो कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई होनी चाहिए. उन्होंने विशेष रूप से शिवहर जिले में शीघ्र पीजी की पढ़ाई की व्यवस्था करने की मांग की. दोनों मंत्रियों ने कहा कि वे कुलपति से बात कर इस समस्या का समाधान निकालने का प्रयास करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है