बदहाली : प्रसव वार्ड में डॉक्टर, महिला वार्ड में नर्स नदारद, आईसीयू में मरीज की मौत

महिला वार्ड में नर्स नदारद रही. जबकि प्रसव केंद्र के डॉक्टर रूम में ममता और गर्भवतियों के बेड पर सफाईकर्मी तथा आशा आराम फरमा रही थी.

By AMIT JHA | May 2, 2025 7:25 PM
an image

सदर अस्पताल में रात के समय भगवान भरोसे मरीज

मुंगेर

प्रसव केंद्र में डॉक्टर नदारद, रूम में सोई मिली ममता

महिला वार्ड में नदारद रही नर्स, ठंड व बुखार से तड़पती रही मरीज

——————————————————

—————————————————-

एमसीएच वार्ड में स्लाइन खुलवाने 2 घंटे भटकते रहे परिजन

मुंगेर : सदर अस्पताल के एमसीएच वार्ड में सिजेरियन प्रसव के बाद मुर्गीयाचक की प्रसुता नाजिया परवीन भर्ती थी. जिसका स्लाइन खत्म तो 11 बजे ही हो गया था, लेकिन परिचारिकाओं के नहीं होने और प्रसव केंद्र की परिचारिकाओं के सोये होने के कारण परिजन लगभग 2 घंटे तक भटकते रहे. वहीं रात 1 बजे आखिरकार मरीज के परिजन इमरजेंसी वार्ड पहुंचे. जहां कर्मियों से अनुरोध कर एमसीएच वार्ड में भर्ती नाजिया का स्लाइन खुलवाया गया. जबकि इस दौरान 2 घंटे तक स्लाइन लगा होने के कारण नाजिया सिजेरियन प्रसव के बाद ठीक से सो नहीं पायी.

आईसीयू वार्ड में भर्ती मरीज की मौत, आराम फरमाती रही नर्स

मुंगेर : सदर अस्पताल के आईसीयू वार्ड में गुरूवार को 8.18 बजे छोटी केशोपुर निवासी 64 वर्षीय भुवनेश्वर साह को सांस की तकलीफ के बाद भर्ती किया गया. जिसका इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करने के पूर्व एसपीओ-2 लेवल 86 था. वहीं इमरजेंसी वार्ड से आईसीयू वार्ड आने के बाद उसे ऑक्सजीन व कॉर्डिेयेक मॉनिटर लगा दिया गया. इस बीच रात 12 बजे भुवनेश्वर साह के पुत्र आशुतोष कुमार ने कॉर्डियेक मॉनिटर पर कोई रिडिंग नहीं आने की जानकारी वहां तैनात परिचारिका अनिता कुमारी को दी, लेकिन परिचारिका कक्ष में आराम फरमा रही परिचारिका ने आशुतोष को ही इमरजेंसी वार्ड जाकर किसी को बुलाने को कह दिया गया. जिसके बाद इरमजेंसी वार्ड से स्टॉफ अमित कुमार आईसीयू वार्ड पहुंचा. जहां उसे उसने इसकी सूचना चिकित्सक डा. अजय कुमार को दी. जिसके बाद चिकित्सक द्वारा जांच के उपरांत भुवनेश्वर साह को मृत घोषित कर दिया गया. हद तो यह रही कि 8.18 बजे भर्ती होने के बाद से रात 1 बजे तक वार्ड की परिचारिका द्वारा एक बार भी मरीज का वाइल रिडिंग नोट नहीं किया गया.

कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक

अस्पताल उपाधीक्षक डा. रमन कुमार ने बताया कि वे शुक्रवार को अवकाश पर थे. सिविल सर्जन द्वारा मामले की जानकारी दी गयी. शनिवार को मामले की जानकारी लेकर संबंधित लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी.

कहते हैं सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डा. विनोद कुृमार सिन्हा ने बताया कि मामले को लेकर अस्पताल उपाधीक्षक को निर्देशित किया गया है कि संबंधित ममता, आशा, सफाईकर्मी, परिचारिका, चिकित्सक सभी की जानकारी लेकर कार्रवाई करते हुये सूचित कराया जाये. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुंगेर न्यूज़ (Munger News) , मुंगेर हिंदी समाचार (Munger News in Hindi), ताज़ा मुंगेर समाचार (Latest Munger Samachar), मुंगेर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Munger Politics News), मुंगेर एजुकेशन न्यूज़ (Munger Education News), मुंगेर मौसम न्यूज़ (Munger Weather News) और मुंगेर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version