Home बिहार मुजफ्फरपुर गुमटी पर राहगीरों को पंपलेट बांट कर रेलवे की टीम ने किया जागरूक

गुमटी पर राहगीरों को पंपलेट बांट कर रेलवे की टीम ने किया जागरूक

0
गुमटी पर राहगीरों को पंपलेट बांट कर रेलवे की टीम ने किया जागरूक

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सुरक्षित रेल यात्रा सुनिश्चित करने और समपार फाटकों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से, अंतरराष्ट्रीय समपार फाटक दिवस के अवसर पर गुरुवार को शहर के गोबरसही और रामदयालु नगर गुमटी पर जागरूकता अभियान चलाया गया. रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से इस अभियान में भाग लिया और आम जनता को फाटक पार करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी. अभियान के दौरान, रेलवे कर्मियों ने समपार फाटकों से गुजरने वाले वाहन चालकों, पैदल यात्रियों और स्थानीय निवासियों को सुरक्षा नियमों का पालन करने का आग्रह किया. उन्हें समझाया गया कि फाटक बंद होने पर उसे पार करने की कोशिश करना कितना खतरनाक हो सकता है. और यह जानलेवा दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है. जागरूकता अभियान के तहत, रेलवे अधिकारियों ने लोगों के बीच पम्प लेट वितरित किए. इस दौरान एरिया मैनेजर रवि शंकर महतो, स्टेशन अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर नवीन कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version