Home बिहार मुजफ्फरपुर योग दिवस पैकेज : भारत की अनमोल देन है योग : कुलपति

योग दिवस पैकेज : भारत की अनमोल देन है योग : कुलपति

0
योग दिवस पैकेज : भारत की अनमोल देन है योग : कुलपति

योग दिवस पैकेज : भारत की अनमोल देन है योग : कुलपति

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को बीआरएबीयू व पीजी डिप्लोमा इन योगिक स्टडीज-विश्वविद्यालय दर्शनशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्त्वावधान में योग शिविर का आयोजन किया गया. योगाचार्य शैलेंद्र ने शिक्षकों व छात्रों को योगाभ्यास कराया. कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय ने कहा कि योग भारत की अनमोल देन है. यह हजारों वर्ष पुरानी आध्यात्मिक व शारीरिक विद्या है. योग विश्व भर में हेल्दी लाइफस्टाइल का दूसरा नाम बन चुका है.

कार्यक्रम को आयोजन डॉ आलोक प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया. योगाचार्य शैलेंद्र ने सूर्य नमस्कार, श्वास क्रिया, अनुलोम विलोम, कपाल भांति, कुंभक, भुजंगासन, वज्रासन, सर्वांगासन, पश्चिमोत्तासन आदि का अभ्यास कराया. इस दौरान प्रॉक्टर प्रो बीएस राय, डॉ राजीव, प्रो इंदुधर झा, डॉ अनुराधा पाठक, डॉ शंकर, चंदन समेत अन्य मौजूद थे. संचालन समन्वयक डॉ पयोली ने किया व धन्यवाद ज्ञापन डॉ सरोज वर्मा ने किया.

————–

एलएस कॉलेज में लगा कैंप त

मुजफ्फरपुर. लंगट सिंह कॉलेज व प्रजापिता ब्रह्मकुमारी के संयुक्त तत्त्वावधान में कॉलेज परिसर में समारोहपूर्वक योग दिवस मनाया गया. अध्यक्षता प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने की. कहा कि योग संपूर्ण विश्व का कल्याण करने के लिए सशक्त माध्यम है. बीके भास्कर, बीके पुष्पा ने राजयोग ध्यान का प्रशिक्षण दिया. मौके पर बीके संजीव भाई, प्रो राजीव झा, प्रो जयकांत सिंह, प्रो सुनील मिश्रा, डॉ विजय, डॉ राजीव, डॉ दीपिका, डॉ नवीन, सुजीत, ऋषि, सत्येंद्र आदि मौजूद रहे.

—————

एमडीडीएम कॉलेज में शिक्षक-छात्राओं ने किया योगाभ्यास

मुजफ्फरपुर. एमडीडीएम कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ कनुप्रिया ने किया. डॉ शगुफ्ता नाज व डॉ देवश्रुति ने कार्यक्रम में भूमिका निभायी. प्रो निशी कान्ति ने योगाभ्यास कराया. उन्होंने योग के आसन सिखाये. संचालन तान्या ने व धन्यवाद ज्ञापन मुस्कान ने किया. कार्यक्रम में डॉ नवनीता, डॉ सदफ, डॉ प्रांजलि, डॉ श्वेता, डॉ अर्चना, डॉ आशा, डॉ रिंकू, डॉ अर्चना तिवारी, डॉ सुधांशु समेत अन्य माैजूद थे.

—————–

मन को शांत व संतुलित करता है योग

मुजफ्फरपुर. आरबीबीएम कॉलेज में योग शिविर लगा. इस दौरान लोगोें ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन लाइव सुना. प्राचार्य डॉ ममता रानी ने कहा कि 2015 से प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है. योग न केवल हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मन को भी शांत और संतुलित करता है। यह भारतीय संस्कृति का अमूल्य उपहार है. शिविर में कॉलेज की छात्राएं और शिक्षक भी मौजूद थे.

—————

भारत की प्राचीन विद्या है योग : प्रो. शास्त्री

मुजफ्फरपुर. रामेश्वर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से योग शिविर लगा. प्राचार्य प्रो ब्रह्मचारी व्यास नन्दन शास्त्री ने कहा कि योग भारत की प्राचीन विद्या है. योग का सीधा व सरल अर्थ है जोड़ना. सबको नित्य प्रति योगाभ्यास करना चाहिये. योग करने से शारीरिक, मानसिक व आत्मिक शुद्धि के साथ सकारात्मक ऊर्जा बलवती होती है. कार्यक्रम में डॉ शारदा नन्द सहनी, डॉ रजनी रंजन, सूबेदार भवन, डॉ सुमित्रा, डॉ बादल, डॉ धीरज समेत अन्य मौजूद थे.

————–

एलएनटी कॉलेज में किया योगाभ्यास

मुजफ्फरपुर. ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ अभय कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने योग किया. मुख्य ट्रेनर हिंदी विभाग की शिक्षक डॉ ज्योति ने योगाभ्यास कराया. ””””””””एक पेड़ मां के नाम”””””””” अभियान 2.0 के तहत पौधारोपण भी किया गया. मंच संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ चितरंजन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ संतोष कुमार ने किया. मौके पर आदित्य, राजा कुमार, श्वेता समेत अन्य मौजूद थे.

—————

भारती शिक्षक प्रशिक्षण में योग शिविर

मुजफ्फरपुर. भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सदातपुर में योग शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभाग निरीक्षक ललित राय, भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य राकेश पाल, योग प्रशिक्षक प्रबाल वेरा ने अहम भूमिका निभायी. प्रतिदिन योग अभ्यास करने के लाभ से लोगों को अवगत कराया.

————–

स्कूलों में भी शिक्षकों ने किया योगाभ्यास :

मुजफ्फरपुर. द्वारकानाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में योग संगम के तहत कैंप लगा. योग शिक्षक पुष्पा व प्रशिक्षक विवेक प्रियदर्शी ने योगाभ्यास कराया. उद्घाटन प्रधानाध्यापक कन्हैया मिश्रा ने किया. मौके पर अमित कुमार, मो हैदर, प्रभात, कुणाल किशोर, श्याम सुंदरी समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे. इधर, आदर्श राजकीयकृत मध्य विद्यालय सरैयागंज में प्रधानाध्यापक डाॅ मनोज के नेतृत्व में छात्रों, अभिभावकों व शिक्षक ने योगाभ्यास किया. सुनील, सुबोध रजक, संजीव, दीपक झा, मो जावेद आलम, रंभा, निर्माता तिर्की, पुष्पांजलि प्रिया, लिली समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे.

—————–

एमआइटी में कार्यक्रम का आयोजन

मुजफ्फरपुर. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर एमआइटी में प्रकृति- द नेचर क्लब व योगा क्लब के संयुक्त तत्त्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सामूहिक प्राणायाम सत्र ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यमों से आयोजित हुआ. इसमें छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों ने भाग लिया. व्यक्तिगत आसन प्रतियोगिता व क्विज में योग एवं आयुर्वेद से संबंधित प्रश्न पूछे गये. कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ एमके झा, रजिस्ट्रार डॉ रजनीश, डॉ संजय, डॉ मनोज, डॉ कुमारी शैल बाला समेत अन्य मौजूद थे.

————

एमएसकेबी में योगाभ्यास कार्यक्रम

मुजफ्फरपुर. महिला शिल्प कला भवन महाविद्यालय में योग दिवस पर शिविर आयोजित किया गया. अध्यक्षता प्राचार्य प्रो लोकमान्य रविंद्र प्रताप ने की. डॉ ममता वर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया. योग गुरु डॉ सुधीर कुमार ने योगाभ्यास कराया. इस दौरान छात्राएं व कॉलेज के शिक्षक मौजूद थे.

————

केंद्रीय विद्यालयों में हुआ योगाभ्यास

मुजफ्फरपुर. शहर के दोनों केंद्रीय विद्यालयों में योग शिविर लगा. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गन्नीपुर में विद्यालय की प्राचार्य रुपाली परिहार सहित 50 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मचारियों व 871 बच्चों ने शिविर में भाग लिया. योग प्रशिक्षक अमर कुमार व खेल शिक्षक गौरव शर्मा व अमर शक्ति कुमार ने योगाभ्यास कराया. उप प्राचार्य पवन कुमार महतो समेत अन्य शिक्षकों ने भूमिका निभायी. इधर, केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ कैंप झपहां में दो सत्रों में योग शिविर का आयोजन किया गया. प्राचार्य मंजू देवी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार ने पुष्पगुच्छ देखकर उनका स्वागत किया. संजीत, नीलम, बीके सिंह, प्रकाश गुप्ता, ओम प्रकाश, कामोद पाठक, अर्चना रॉय, अंजना शर्मा समेत अन्य मौजूद थे.

————

भारत विकास परिषद में किया योग

मुजफ्फरपुर. विश्व योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद (स्वामी विवेकानंद शाखा ) व मुजफ्फरपुर जिला योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में जिला परिषद मार्केट स्थित एक होटल के सभागार में योग शिविर लगा. अध्यक्ष अजीत अग्रवाल, सचिव डाॅ मुकुंद, संजय शर्मा, सुधीर कुमार सिंह, डाॅ एचएन भारद्वाज, डाॅ एनकेपी मिश्रा, डाॅ शोभा रानी, अखिलेश कुमार, डाॅ ललन तिवारी, ई राम कुमार शर्मा, अभय कुमार, बिनोद नन्दे समेत अन्य मौजूद थे.

————

एसकेजे लॉ कॉलेज में प्रशिक्षक से सीखा योग

मुजफ्फरपुर. एसकेजे लॉ कॉलेज में कैंप लगा. निदेशक जयंत कुमार, उप प्राचार्य प्रो बीएम आजाद ने योग प्रशिक्षक मृणाल गौतम को सम्मानित किया. इस दौरान विभिन्न आसानों का अभ्यास किया गया. मौके पर प्रो पंकज, डॉ एसपी चौधरी, प्राे रत्नेश, प्रो आरए सहाय समेत अन्य मौजूद थे.

————-

डॉ जगन्नाथ मिश्र कॉलेज में शिविर

मुजफ्फरपुर. डॉ जगन्नाथ मिश्र कॉलेज में योग शिविर लगा. इस दौरान संयोजक डॉ सुरेश प्रसाद शाही, डॉ विनोद चौधरी, डॉ मनोज कुंवर, डॉ नितेश समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version