आनन-फानन में पहुंचे अन्य पुलिस अधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी-2 समेत अन्य पुलिस अधिकारी थाने में पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए. शाम 7 बजे के करीब नालंदा एसपी भारत सोनी भी हरनौत थाना पहुंचे. थाना परिसर में किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मुख्य गेट को बंद कर दिया गया. घटना को लेकर सदर एसडीपीओ 2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि, थाना के पीछे बने बाथरूम की तरफ गोली चलने जैसी आवाज आने पर थाना में उपस्थित सभी पदाधिकारी दौड़कर गए. जिसके बाद देखा कि, सहायक पुलिस निरीक्षक राम पुकार यादव ने खुद को अपने ही सर्विस पिस्टल से गोली मार ली है.
पुलिस हर एक पहलुओं पर कर रही जांच
सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल ने यह भी बताया कि, इलाज के लिए राम पुकार यादव को पटना ले जाया गया. जहां उनकी मौत हो गई. उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए IGIMS भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि, इस पूरी घटना को लेकर वरीय पुलिस अधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं और मामले की गहन रूप से जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि, दारोगा ने खुदकुशी की कोशिश क्यों की. खैर, पुलिस इसे लेकर कई पहलुओं पर जांच कर रही है. इधर, इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. साथ ही साथी पुलिसकर्मी भी पूरी तरह से स्तब्ध हैं.
Also Read: Bihar Weather: बंगाल की खाड़ी में बन रहा ‘साइक्लोन’, बिहार में भी खूब तांडव मचाएगी बारिश