बाइक पर तलवार लहराकर स्टंट कर रहे थे युवक, तभी…

Bihar Road Accident: नालंदा जिले के चंडी थाना स्थित करौटा-राजगीर टूरिस्ट वे पर शुक्रवार शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार मुकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था. शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

By Rani | August 2, 2025 4:01 PM
an image

Bihar Road Accident: नालंदा जिले के चंडी थाना स्थित करौटा-राजगीर टूरिस्ट वे पर शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान धरमपुर गांव निवासी मुकेश कुमार (22) के रूप में हुई है. इस हादसे में उसका साथी सन्नी कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी हुआ था. उसका इलाज एक निजी क्लिनिक में चल रहा है.

इलाज के दौरान हुई मौत

मिली जानकारी के अनुसार मुकेश अपने दोस्त सन्नी के साथ बाइक पर सवार होकर हरनौत में एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने जा रहा था. इसी दौरान नरसंडा फोरलेन के पास तेज रफ्तार चार पहिया गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उन्हें तुरंत बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. वहीं इलाज के दौरान शनिवार को मुकेश की मौत हो गई.

बाइक पर सवार थे 25 से 30 युवक

जानकारी मिली है कि हादसे के समय 25 से 30 युवक बाइक पर सवार होकर स्टंट कर रहे थे और हाथों में तलवार लहराते हुए लहरिया कट मार रहे थे. उसी दौरान एक बाइक, सालेहपुर की ओर से आ रही कार से टकरा गई. इस घटना के बाद कार को घेरकर बाइक सवारों ने हमला कर दिया. कार के शीशे तोड़ कर उसमें सवार लोगों को तलवार से घायल कर दिया था. इसके बाद सभी आरोपी युवक वहां से फरार हो गए थे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बर्थडे पार्टी में जाते वक्त हुआ हादसा

चंडी थाना अध्यक्ष सुमन कुमार ने कहा कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. प्राथमिक जांच पता चला है कि एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए 25-30 युवक एक साथ बाइक से निकले थे और इसी दौरान यह हादसा हुआ.

इसे भी पढ़ें: पटना वासियों को जलजमाव से मिलेगी मुक्ति, सीएम नीतीश ने किया दो नालों का शिलान्यास

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version