31 जुलाई को बिहार के इस जिले में लगेगा रोजगार मेला, युवाओं के लिए सुनहरा मौका

Job Camp in Bihar: नालंदा जिले के युवाओं के लिए रोजगार को लेकर नई संभावना हैं. इस कड़ी में बिहारशरीफ के प्रखण्ड कार्यालय स्थित श्रम संयुक्त भवन में 31 जुलाई को एक रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है.

By Rani | July 30, 2025 3:58 PM
an image

Job Camp in Bihar: नालंदा जिले के युवाओं के लिए रोजगार को लेकर नई संभावना हैं. इस कड़ी में बिहारशरीफ के प्रखण्ड कार्यालय स्थित श्रम संयुक्त भवन में 31 जुलाई को एक रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में तकनीशियन के 50 पदों पर युवाओं का चयन किया जाएगा.

इस उम्र के युवा ले सकेंगे भाग

मिली जानकीर के अनुसार यह जॉब कैंप ऑप्टिकल फाइबर क्षेत्र में कुशल तकनीशियनों की बढ़ती मांग को देखते हुए आयोजित किया जा रहा है. डिजिटल युग में ऑप्टिकल फाइबर का महत्व तेजी से बढ़ रहा है. युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है. बता दें कि रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास या आईटीआई डिप्लोमा है. उम्र सीमा 18 से 45 साल के बीच है, जो अलग-अलग आयु वर्ग के युवाओं को अवसर देती है.

इन शहरों में काम का मिलेगा अवसर

इस रोजगार मेले से चयनित अभ्यर्थियों को राजस्थान, विजयवाड़ा या चेन्नई जैसे प्रमुख शहरों में काम करने का अवसर मिलेगा. कंपनी की तरफ से हर महीने 21,000 रुपए का वेतन दिया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

1 बजे तक चलेगा रोजगार मेला

रोजगार मेला सुबह 10 बजे से दोपहर के 1 बजे तक चलेगा. इच्छुक युवा अपना सभी आवश्यक प्रमाण पत्र लेकर वहां पहुंचेंगे. कंपनी के प्रतिनिधि मौके पर ही साक्षात्कार लेंगे और योग्य उम्मीदवारों का चयन करेंगे. जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार यह पहल केंद्र और राज्य सरकार की ‘स्किल इंडिया’ और ‘मेक इन इंडिया’ योजनाओं के तहत युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर दिलाने की दिशा में एक बेहतरीन कदम है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में गहराता जा रहा पेयजल संकट, जानिए क्या है प्रशासन की तैयारी

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version