नवादा: हाथ में पकड़े रह गए हथकड़ी और फरार हो गया कैदी, गजब है बिहार पुलिस

नवादा: नवादा जिले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है. कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए कैदी राकेश सिंह हथकड़ी पहने हुए ही पुलिस की निगरानी से फरार हो गया. पुलिसकर्मी हथकड़ी पकड़े खड़े रह गए. राकेश के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट था.

By Rani | June 2, 2025 5:14 PM
feature

नवादा: बिहार में पुलिस की लापरवाही की घटनाएं आए दिन चर्चा में रहती है. नवादा जिले से एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जिसे सुनकर आश्चर्य होगा. जी हां, नवादा में जो हुआ है उसने सबको हैरान कर दिया. यहां कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए एक कैदी को पुलिस ने हथकड़ी जरूर लगाई लेकिन उसे ठीक से काबू में नहीं रखा गया. नतीजा ये हुआ कि पुलिस की आंखों के सामने ही कैदी हथकड़ी छुड़ाकर फरार हो गया. पुलिस सिर्फ हथकड़ी पकड़े खड़ी रह गई.

वारंट के बाद पकड़ा गया था आरोपी

प्राप्त जानकारी के अनुसार भागा हुआ कैदी नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के कदहर गांव का रहने वाला है. कैदी का नाम राकेश सिंह (35) बताया गया है. राकेश के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था. जिसके बाद कौआकोल पुलिस ने उसे शुक्रवार को पकड़ा था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेशी के लिए नवादा भेजा.

चौकीदार के हाथ में थी हथकड़ी

राकेश के साथ एक और कैदी मुकेश कुमार भी था. दोनों को बी-सैप के जवान अमित काजी और चौकीदार कृष्ण किशोर प्रसाद के साथ कोर्ट लाया गया. जब मुकेश को पेशी के लिए अंदर ले जाया गया तब राकेश को हथकड़ी लगाकर चौकीदार के हवाले छोड़ा गया था. इसी दौरान राकेश ने मौका पाकर हथकड़ी सरका दी और फरार हो गया. चौकीदार के हाथ में सिर्फ खाली हथकड़ी रह गई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

चौकीदार से मांगा जवाब

इस मामले में नगर थाना में 31 मई को एफआईआर दर्ज की गई है. केस नंबर 589/25 के तहत राकेश के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है और पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वहीं पुलिस ने इस लापरवाही के लिए बी-सैप जवान और चौकीदार से जवाब मांगा है. कौआकोल थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: Muzaffarpur News: अब मुजफ्फरपुर का बदलेगा नाम! अयोध्या के महंत ने रखी ये बड़ी मांग

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version