सिपाही भर्ती परीक्षा में 1125 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

23 परीक्षा केंद्रों पर 7407 परीक्षार्थियों के लिए हुई परीक्षा, 6282 परीक्षार्थी रहे उपस्थित

By VISHAL KUMAR | July 20, 2025 7:10 PM
an image

23 परीक्षा केंद्रों पर 7407 परीक्षार्थियों के लिए हुई परीक्षा, 6282 परीक्षार्थी रहे उपस्थित

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का सफल आयोजन जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया. रविवार की दोपहर 12 से 02:00 बजे तक आयोजित परीक्षा के लिए 9:30 बजे से ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिलाया गया.जिले के 23 परीक्षा केंद्रों पर कुल 7407 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था, जिनमें से 6282 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 1125 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई. परीक्षा के दौरान डीएम रवि प्रकाश ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के क्रम में इराकी उर्दू गर्ल्स इंटर स्कूल, श्री सत्येंद्र सिंह नारायण इंटर स्कूल, एसकेएम कॉलेज, द दीक्षा स्कूल सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक एवं वीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version