पांचवें चरण में 1931 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

Nawada news. केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा-2025 के पांचवें चरण का आयोजन बुधवार को जिले के 23 परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

By VISHAL KUMAR | July 30, 2025 7:59 PM
an image

सिपाही भर्ती परीक्षा. 23 परीक्षा केंद्रों पर 10072 परीक्षार्थियों को होना था शामिल फोटो-परीक्षा सेंटर में प्रवेश करते परीक्षार्थी. -सेंटर के अंदर जांच कराने के लिए खड़े परीक्षार्थी. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा-2025 के पांचवें चरण का आयोजन बुधवार को जिले के 23 परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. सुबह 9:30 बजे से परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर में प्रवेश कराना था, लेकिन उसके बहुत पहले से ही परीक्षार्थी सेंटर के आस-पास पहुंचने लगे. बेगूसराय सहित अन्य जिलों के परीक्षार्थियों के लिए जिले में परीक्षा सेंटर बनाया गया था. परीक्षा को लेकर कई परीक्षार्थियों के साथ अभिभावक भी पहुंचे थे. 23 परीक्षा केंद्रों पर कुल 10072 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था, जिनमें से 8141 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 1931 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा को लेकर पुरी तैयारी बनी थी. परीक्षा सेंटर पर पर उड़नदस्ता टीम लगातार मॉनीटरिंग कर रही थी. दोपहर 12 से 02 बजे तक एक पाली में परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा को कदाचारमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गयी थी. केंद्रों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था, बायोमैट्रिक सत्यापन, सघन जांच आदि की व्यवस्था की गई थी. इसके अतिरिक्त परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि में भीड़-भाड़ एवं गैर-आवश्यक गतिविधियों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया था. सभी परीक्षार्थियों को समय पर केंद्र में प्रवेश देने के लिए समुचित मार्गदर्शन व सहयोग उपलब्ध कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version