अब तक 2195.86 लाख राजस्व प्राप्त

खनन विभाग में वार्षिक लक्ष्य 16873.49 लाख रुपये निर्धारित

By VISHAL KUMAR | July 18, 2025 7:39 PM
an image

खनन विभाग में वार्षिक लक्ष्य 16873.49 लाख रुपये निर्धारित

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.

टास्क फोर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम रवि प्रकाश व एसपी अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में की गयी. बैठक में विधि-व्यवस्था, मद्य निषेध, अवैध खनन, भूमि विवाद, बाल श्रम उन्मूलन एवं किशोर श्रम निषेध जैसे विविध विषयों पर विस्तृत चर्चा एवं समीक्षा की गयी. बैठक में जिला खनन पदाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में खनन मद से प्राप्त राजस्व की जानकारी दी. निर्धारित वार्षिक लक्ष्य 16873.49 लाख के विरुद्ध अब तक 2195.86 लाख रुपये की प्राप्ति हुई है. वित्तीय वर्ष में अब तक अवैध खनन के अंतर्गत 613 छापेमारी, 80 प्राथमिकी, 26 गिरफ्तारी, 151 वाहन जब्त एवं 145.33 लाख की राशि वसूली गयी. इसके साथ ही बालू घाटों की बंदोबस्ती की स्थिति एवं जब्त बालू, पत्थर की एसओआर दर पर नीलामी आदि पर भी विस्तृत चर्चा की गयी. डीएम ने अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम के लिए प्रभावी व सतत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इससे जिले में विधि-व्यवस्था संधारण में भी सहायता मिलेगी. डीएम ने एसडीओ व एसडीपीओ को निर्देश दिया कि भूमि विवाद के मामलों का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से सुनिश्चित किया जाये.

583 वाहन लंबित

वाहन नीलामी की समीक्षा में पाया गया कि जिला परिवहन कार्यालय में 270 वाहन मूल्यांकन के लिए लंबित हैं, जबकि नीलामी की प्रक्रिया में 583 वाहन लंबित हैं. आंकड़ों में अंतर पाये जाने पर डीएम ने आपसी मिलान कर सही आंकड़े दो दिनों के भीतर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. शराब नष्ट करने की समीक्षा में पाया गया कि उत्पाद विभाग में 5909 लीटर एवं पुलिस विभाग में 26993 लीटर समेत कुल 32902 लीटर शराब का विनष्टीकरण होना है. बैठक में एसडीओ अमित अनुराग, गोपनीय शाखा प्रभारी राजीव कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी नवीन कुमार पांडेय, उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा, स्थापना प्रभारी डॉ. राजकुमार सिन्हा, एसडीपीओ नवादा सदर, रजौली, हिसुआ सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version