ज्ञानदीप स्कूल के 32 बच्चों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में मारी बाजी

ढ़ाई दर्जन बच्चों के सफलता से विद्यालय परिवार व अभिभावकों में हर्ष

By BIPIN KUMAR | May 23, 2025 4:44 PM
an image

वारिसलीगंज.

शहर के शहीद चंदन सिंह चौक स्थित ज्ञानदीप इंटरनेशनल आवासीय विद्यालय के 32 छात्र-छात्राओं ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. एक दिन पहले ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जाम का रिजल्ट 22 मई 2025 को प्रकाशित किया गया. इसमें ज्ञानदीप स्कूल के तकरीबन ढ़ाई दर्जन बच्चों के सफलता से विद्यालय परिवार व अभिभावकों में हर्ष व्याप्त है. गौरतलब है कि उक्त विद्यालय के गोविंद कुमार, राजवीर कुमार, सुर्यांशी वत्स सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने छठे कक्षा में दाखिला लेने के लिए सफलता की है. बताया गया कि ज्ञानदीप इंटरनेशनल स्कूल के कुल 32 छात्र-छात्राओं ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें सभी 32 बच्चों ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम के साथ-साथ अभिभावकों व गांव का नाम रोशन किया है. सफल बच्चों ने प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सैनिक स्कूल में दाखिला लेने के लिए अपने संकल्प को साकार किया. विद्यालय के निदेशक मधु राज ने बच्चों के शत-प्रतिशत सफलता के लिए तमाम शिक्षक व शिक्षिकाओं के कर्मठता व सफल संचालन के साथ साथ बच्चों के अथक परिश्रम व मेहनत का फलाफल बताया है. विद्यालय के प्राचार्य दिनेश प्रसाद सिंह, शिक्षक भरत भूषण प्रसाद, गुड्डू कुमार, सियाराम शर्मा, अमृता कुमारी, स्मृति कुमारी, स्नेहा कुमारी, कृतिका कुमारी सहित तमाम शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version