भारतीय स्टेट बैंक के स्थापना दिवस पर नवादा में रक्तदान शिविर आयोजित
प्रतिनिधि, नवादा नगर.
शिविर में नवादा जिले की विभिन्न शाखाओं से आये बैंककर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. लगभग 30 से 35 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया, जिससे स्थानीय स्वास्थ्य संस्थानों को बड़ी सहायता मिलेगी. कार्यक्रम में प्रेरणा शाह, एहतेशाम उल हक, अभिषेक कुमार, ओमप्रकाश, सुधीर कुमार, अक्षय कुमार, राजीव रंजन, रवि कुमार, रंजन कुमार, शिव शंकर सहित अनेक शाखाओं से जुड़े कर्मचारी शामिल रहे. गौरतलब है कि नवादा जिले में भारतीय स्टेट बैंक की कुल 11 शाखाएं कार्यरत हैं, जिनमें से सभी ने इस रक्तदान शिविर में सहभागिता दिखायी. कार्यक्रम के अंत में रक्तदान करने वाले सभी बैंक कर्मियों को उनके योगदान के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनमें सेवा भावना और सामाजिक जिम्मेदारी को लेकर उत्साह और गर्व की अनुभूति हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है