पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की भागीदारी रही उत्साहजनक कल होनेवाली मतगणना पर टिकीं सबकी निगाहें फोटो कैप्शन- बुधौली में पहचान पत्र दिखाते मतदाता. – बुधौली में सुरक्षा में तैनात जवान प्रतिनिधि, पकरीबरावां प्रखंड अंतर्गत बुधौली पंचायत में बुधवार को मुखिया पद के लिए उपचुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. सुबह सात बजे से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया शाम पांच बजे तक चली. इसमें कुल 50 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने मतदान की समाप्ति के बाद यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ, कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. बुधौली पंचायत के कुल 13 मतदान केंद्रों पर वोटिंग करायी गयी थी. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की कतारें देखी गयीं. पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की भागीदारी भी उत्साहजनक रही. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन ने पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की थी. साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट एवं पेट्रोलिंग टीमों को भी लगातार गश्त पर रखा गया था. इस उपचुनाव में दो उम्मीदवार मैदान में थे. एक ओर दिवंगत मुखिया पप्पू मांझी की पत्नी कौशल्या देवी चुनाव मैदान में थीं, तो दूसरी ओर उनके प्रतिद्वंद्वी ललन पासवान थे. दोनों उम्मीदवारों के समर्थकों में दिन भर उत्साह देखा गया. मतदाता भी काफी जागरूक दिखे और अपने पसंदीदा प्रत्याशी के समर्थन में मतदान किया. चुनाव के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार निगरानी रखी जाती रही. किसी भी प्रकार की अनियमितता या विवाद की स्थिति नहीं बनी, जिससे चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष मानी जा रही है. मतदान समाप्त होने के बाद इवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच सुरक्षित रखा गया. अब सबकी नजर मतगणना पर टिकी है, जो 11 जुलाई को होगी.
संबंधित खबर
और खबरें