जनता दरबार में सुनी गयीं जन समस्याएं
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित जनता दरबार में डीएम रवि प्रकाश की अध्यक्षता में आमजन की विभिन्न समस्याओं का ऑन स्पॉट समाधान किया गया. जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये नागरिकों ने भूमि विवाद, पेंशन, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं राजस्व संबंधी अपनी-अपनी समस्या रखी. डीएम ने सभी मामलों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के लिए निर्देश दिया. कई मामलों का मौके पर ही निष्पादन कर पीड़ितों को राहत प्रदान की गयी. जनता दरबार में कुल 51 आवेदन प्राप्त हुए. नवादा सदर की अंजनी कुमारी, पिता इंद्रदेव चौहान ने छात्रवृत्ति से संबंधित आवेदन दिया. जवाहर नगर के प्रवीन केसरी ने नाले से जल निकासी की समस्या रखी. मुफस्सिल थाना के लोहरा गांव की श्रुति कुमारी ने दस्तावेज की जांच में त्रुटि की शिकायत की. गोविंदपुर प्रखंड के दर्शन गांव के चंदन कुमार ने इ-रिक्शा अनुदान राशि नहीं मिलने की बात कही. वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के विजय प्रसाद गुप्ता ने जमीन के अवैध क्रय-विक्रय और उस पर कार्य से जुड़ी समस्या रखी. इसी तरह से कई आवेदन आये. डीएम ने कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया तथा अन्य मामलों को संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए शीघ्र निबटारा का निर्देश दिया. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता की समस्याओं का समाधान संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ करें. जनता दरबार में गोपनीय शाखा प्रभारी राजीव कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डॉ. राजकुमार सिंहा, वरीय उपसमाहर्ता मनोज चौधरी आदि रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है