टीएस कॉलेज के स्थापना दिवस पर कवियों ने बांधा समां

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर स्मृति में हुआ कवि सम्मेलन

By PANCHDEV KUMAR | April 27, 2025 10:42 PM
feature

हिसुआ़ रविवार को हिसुआ टीएस कॉलेज का 56वां स्थापना दिवस मना. मौके पर राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर स्मृति कवि सम्मेलन हुआ. प्राचार्य डॉ पवन कुमार शर्मा की अध्यक्षता और शिक्षकेत्तर कर्मी व मीडिया प्रभारी मुकेश राज के संचालन में दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत हुई. दिनकर की तस्वीर और कॉलेज के स्थापक सदस्य डॉ शत्रुघ्न सिंह की प्रतिमा पर पुष्प-माला अर्पण के बाद कॉलेज की अलिशा राज व छात्राओं की टीम ने स्वागत गीत से अभिनंदन किया. स्वागत भाषण प्रो पूनम भारती ने किया. छात्राओं ने कॉलेज के इतिहास और प्रगति पर रौशनी डाली और टीएस कॉलेज को फिलवक्त नवादा और मगध विश्वविद्यालय का अग्रणी और बेहतर कॉलेज होने की बात कही. प्राचार्य ने आमंत्रित कवि और अतिथियों का शॉल, बुके और महाविद्यालय की स्मारिका आदि देकर सम्मानित किया. प्राचार्य ने कहा कि राष्ट्रकवि दिनकर भारतीय संस्कृति के सशक्त रचनाकार थे. उनकी रचनाओं में संपूर्ण भारत की चेतना साकार हुई है. दूसरे दौर में कवि ओंकार शर्मा कश्यप के संयोजन और संचालन में राष्ट्रकवि दिनकर को समर्पित कवि सम्मेलन हुआ. इसमें कवियों ने समसामयिक विषय, पर्यटकों पर आतंकी हमला, शौर्य, हास्य-व्यंग्य और गीत-गजल का समां बांध दिया. कवयित्री अनमोल ने बेटियों की शक्ति, प्रतिभा व सम्मान पर, दयानंद प्रसाद गुप्ता ने देश की मिट्टी और राष्ट्रवाद पर, डॉ शैलेंद्र प्रसून ने आतंकी हमला और उस पर कड़ी कार्रवाई की जरूरत पर काव्य पाठ किया. व्यंग्यकार उदय भारती ने राष्ट्रकवि दिनकर को काव्य पंक्तियों से श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए आतंकी हमले पर देश के कर्णधारों को व्यंग्य से धिक्कारा. पति-पत्नी संवाद पर हास्य सुनाकर खूब हंसाया. कोकिलकंठी राष्ट्रीय कवियित्री कल्पना आनंद ने सरस्वती वंदना, प्रेमगीत और गजल की पंक्तियों से सबको वाह-वाह करने पर मजबूर कर दिया. ओंकार शर्मा ने पोरस गौरव गाथा से लोगो में ऊर्जा भरी और दमदार पंक्तियों से दमदार संचालन किया. प्रो शिवेंद्र नारायण ने मात-पिता पर मगही में कविता पाठ कर भाव विभोर किया. वरीय कवियित्री वीणा मिश्रा ने हिन्दी और मगही में राष्ट्रवादी और नारी शक्ति पर सुनाकर सबको मुग्ध कर दिया. एनसीसी प्रभारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर डॉ स्वर्गेश कुमार, डॉ दिव्या पांडेय, प्रो अर्जुन कुमार, डॉ मिथिलेश पासवान, भोला शंकर बरनवाल, सच्चिदानंद मिश्रा, प्रधान सहायक राजेश कुमार, अनिल कुमार, शैलेंद्र कुमार, डॉ अंजली कुमारी, शंकर कुमार, अजय शर्मा, रौशन कुमार, मनोज कुमार, अनिवाश कुमार सहित शिक्षक, शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version