शिविर में 65 गर्भवती महिलाओं की जांच

डॉक्टरों ने दिया परामर्श

By KR MANISH DEV | July 21, 2025 7:05 PM
an image

डॉक्टरों ने दिया परामर्श प्रतिनिधि, रजौली. मुख्यालय स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार को गर्भवती महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के क्षेत्रों से आई 65 गर्भवती महिलाओं की जांच चिकित्सकों द्वारा की गयी एवं जांचोपरांत आवश्यक परामर्श एवं दवाइयां दी गयीं. शिविर का आयोजन प्रभारी डीएस डॉ. दिलीप कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुआ. इस दौरान डॉ. गुलाम अनीश, डॉ. अभिप्राय चौधरी, डॉ. राघवेंद्र भारती, डॉ. इलिका भारती, मैनेजर विकास कुमार, परिवार कल्याण परामर्शदाता राकेश कुमार, लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार व दर्जनों जीएनएम और एएनएम छात्राएं मौजूद रहीं. प्रभारी डीएस ने बताया कि अस्पताल में प्रत्येक माह की नौ एवं 21 तारीख को गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व देखरेख की जाती है. शिविर में आसपास के गांवों से 65 गर्भवती महिलाएं अस्पताल पहुंचीं, जहां चिकित्सकों ने पूछताछ के बाद आवश्यक परामर्श देकर उनके खून जांच आदि करवाकर जरूरी दवाइयां दीं. प्रभारी डीएस ने बताया कि गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए बीपी व वजन नापने, खून जांच एवं रजिस्ट्रेशन कराने समेत अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अलग-अलग काउंटर पर विशेष रूप से कर्मियों को तैनात किया गया था. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत चलाये जा रहे अभियान में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. साथ ही गर्भवती महिलाओं को प्रसव से पहले आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं मिलती हैं, जिससे मातृ और शिशु मृत्यु दर को कम करने में मदद मिलती है. यह अभियान समुदाय में जागरूकता बढ़ाने और गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित करने में भी मदद करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version