रजौली में 70 प्रतिशत गणना प्रपत्र का काम हुआ पूरा

Nawada news. प्रखंड सभागार में सोमवार को विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को अंतिम रूप देने को लेकर एसडीओ स्वतंत्र कुमार सुमन ने औचक निरीक्षण किया.

By KR MANISH DEV | July 14, 2025 6:26 PM
an image

मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर एसडीओ ने किया निरीक्षण हर पात्र मतदाता को जोड़ने और अपात्र को हटाने की पहल पर दिया जोर फोटो- प्रखंड सभागार में एसडीओ, बीडीओ, सीओ, इओ व अन्य. प्रतिनिधि, रजौली प्रखंड सभागार में सोमवार को विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को अंतिम रूप देने को लेकर एसडीओ स्वतंत्र कुमार सुमन ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ संजीव झा, सीओ मो गुफरान मजहरी, इओ राजेश और प्रभारी बीइओ राकेश कुमार के अलावा प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत बीएलओ सुपरवाइजर और बीएलओ मौजूद रहे. एसडीओ ने बीएलओ को निर्देश दिया कि अभियान के तहत हर पात्र मतदाता को जोड़ने और अपात्र को हटाने की पहल पर विशेष बल देना है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची को त्रुटिरहित,अद्यतन और पारदर्शी बनाना है, ताकि हर पात्र नागरिक का नाम सूची में शामिल हो और किसी भी अपात्र व्यक्ति का नाम हटाया जा सके. इसके पूर्व आयोजित हुए बैठक में प्रत्येक मतदान केंद्र क्षेत्र में कार्यरत बीएलओ को घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करने और नाम जोड़ने, हटाने अथवा सुधार संबंधी फॉर्म वितरित करने एवं इसे प्राप्त करने की बात कही गयी थी. वहीं मतदाताओं द्वारा बीएलओ को प्राप्त फॉर्म को ससमय अपलोड करने की हिदायत दी गयी थी. साथ ही कहा गया कि पुनरीक्षण के दौरान यह भी सुनिश्चित करना है कि वृद्ध, बीमार, दिव्यांग, निर्धन और अन्य वंचित वर्गों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो. एसडीओ ने बताया कि रजौली प्रखंड के 70 प्रतिशत गणना पपत्र का काम पूरा कर लिया गया है. वहीं बीएलओ को मंगलवार तक 75 प्रतिशत तक गणना पपत्र को अपलोड करने को निर्देशित किया गया है. साथ ही मतदाताओं को दिए गए फॉर्म को शत प्रतिशत संग्रह करके अपने पास रखने को निर्देशित किया गया है. एसडीओ द्वारा प्राप्त निर्देश के बाद बीएलओ अपने क्षेत्रों में मतदाताओं से संपर्क साधकर फॉर्म कलेक्शन में जुट गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version