विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

रामधन पुरी इंटर विद्यालय बुधौली में खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित

By PANCHDEV KUMAR | April 28, 2025 11:31 PM
feature

नवादा कार्यालय. प्रखंड के रामधन पुरी इंटर विद्यालय बुधौली में आयोजित बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हो गया. इससे पहले कबड्डी व बॉलीबॉल के रोमांचक मुकाबले हुए. विजेता खिलाड़ियों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. बॉलीबॉल टीम में कप्तान चंद्रगुप्त और उप कप्तान विद्या राज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया. वहीं, छात्रा कबड्डी टीम की कप्तान सोनाली कुमारी और उप कप्तान संजना कुमारी व छात्र कबड्डी टीम के कप्तान प्रदीप राज और उप कप्तान गौतम कुमार को भी उनकी उत्कृष्ट खेल भावना के लिए मेडल और प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया. इसके अलावा प्रतियोगिता में ऑल ओवर बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अंजली कुमारी, नेहा, शिवानी, राजा, धर्मवीर मांझी समेत अन्य प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ दिनेश कुमार और 2 शिक्षक डॉ रंजन आर्य ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया. डॉ आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ियों को आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरना चाहिए, ताकि वे अपना शत-प्रतिशत प्रदर्शन कर सकें. निरंतर अभ्यास और अनुशासन ही सफलता की कुंजी है. प्रतियोगिता में कुल 70 प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों में छिपी खेल प्रतिभा को निखारना और उन्हें राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर प्रदान करना था. समापन अवसर पर मदन मोहन प्रसाद, आरोही, प्रिंसेज प्रियंका, अरविंद कुमार, विद्यानंद चौरसिया, शारीरिक शिक्षक डॉ. विजय दास, धीरज कुमार विश्वकर्मा, मनोरंजन कुमार, अजीत कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे. सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभायी और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.उपस्थित सभी लोगों ने नवोदित खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version