बीडीओ के साथ पर्यवेक्षक और बीएलओ की हुई बैठक प्रतिनिधि, नारदीगंज. प्रखंड मुख्यालय स्थित उजाला भवन में मंगलवार को पर्यवेक्षक व बीएलओ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ सोनिया ढनढ़ननिया ने की. उन्होंने कहा कि विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के अंतर्गत मतदाता सत्यापन का कार्य चल रहा है. अब तक मतदाता सत्यापन का कार्य 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है. आगामी 25 जुलाई 2025 तक मतदाता सत्यापन का कार्य पूरा कर लिया जायेगा. इसके अलावा शेष एएसडी (अनुपस्थित, स्थांतरित और मृत) मतदाताओं को भी चिह्नित कर लिया गया है. इनका ऑनलाइन किया जा रहा है. 26 जुलाई को मतदाता सूची का प्रकाशन होना है. कहा कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची में अंकित मतदाताओं से किसी भी प्रकार का साक्ष्य नहीं लेना है. इसके अलावा 1987 से 2004 तक मतदाताओं से दो साक्ष्य (स्वयं और माता पिता का साक्ष्य) के तौर पर देना है. मौके पर पर्यवेक्षक मनीष कुमार, मंजू कुमारी, मिथिलेश कुमार, नीतीश कुमार, जितेंद्र कुमार, मास्टर ट्रेनर सह बीएलओ अवधेश कुमार, दीपक कुमार, अशोक कुमार, विद्या भूषण कुमार, योगेंद्र प्रसाद, राधे कुमार आदि शामिल रहे.
संबंधित खबर
और खबरें