नवादा में बनेगा केंद्रीय विद्यालय, सांसद ने कृषि फार्म में भूमि का किया निरीक्षण

NAWADA NEWS.नवादा जिले के शिक्षा क्षेत्र को एक नई दिशा देने की तैयारी जोरों पर है. गुरुवार को नवादा के सांसद विवेक ठाकुर ने शहर स्थित कृषि फार्म परिसर में प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय की भूमि का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सदर अंचलाधिकारी विकेश कुमार सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे.

By BABLU KUMAR | July 17, 2025 8:49 PM
an image

प्रतिनिधि , नवादा नगर

नवादा जिले के शिक्षा क्षेत्र को एक नई दिशा देने की तैयारी जोरों पर है. गुरुवार को नवादा के सांसद विवेक ठाकुर ने शहर स्थित कृषि फार्म परिसर में प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय की भूमि का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सदर अंचलाधिकारी विकेश कुमार सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे. सांसद ठाकुर ने मौके पर भूमि का रकबा, स्थल की स्थिति और विद्यालय निर्माण की संभावनाओं की विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने बताया कि कृषि विभाग की पांच एकड़ भूमि को केंद्रीय विद्यालय संगठन ने अधिगृहित किया है, जहां विद्यालय का निर्माण जल्द शुरू किया जायेगा. निरीक्षण के दौरान सांसद ने कहा कि यह केंद्रीय विद्यालय नवादा के छात्रों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति लेकर आयेगा. लंबे समय से नवादा में केंद्रीय विद्यालय की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी होने जा रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि विद्यालय का निर्माण कार्य पारदर्शिता और गुणवत्तापूर्ण तरीके से समयबद्ध रूप से पूरा कराया जायेगा.इस अवसर पर स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधियों में खासा उत्साह देखा गया. लोग इसे नवादा के शैक्षणिक विकास की दिशा में मील का पत्थर मान रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version