नारदीगंज के कुढ़ना में छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को पकड़ा

Nawada news. साइबर थाना पुलिस ने नारदीगंज थाना क्षेत्र स्थित कुढ़ना गांव में छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को धर दबोचा है. उसके पास से ठगी में इस्तेमाल किये जाने वाले चार मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड और एक चेकबुक जब्त की गयी.

By ASHUTOSH KUMAR | June 29, 2025 5:29 PM
feature

चार मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड और एक चेकबुक जब्त कैप्शन – साइबर थाना नवादा का फाइल फोटो प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय साइबर अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के निर्देश पर चलाये गये ऑपरेशन फायरवॉल के तहत जिले की साइबर थाना पुलिस ने नारदीगंज थाना क्षेत्र स्थित कुढ़ना गांव में छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को धर दबोचा है. उसके पास से ठगी में इस्तेमाल किये जाने वाले चार मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड और एक चेकबुक जब्त की गयी. एसपी कार्यालय से जारी प्रेस नोट के मुताबिक, साइबर थाना पुलिस के हाथों गिरफ्तार साइबर ठग की पहचान कुढ़ना निवासी आदो चौधरी के पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गयी. गौरतलब है कि साइबर ठगी के मामले में जिला हॉट स्पॉट बन चुका है. इस पर नियंत्रण को लेकर एसपी द्वारा विशेष ऑपरेशन लंच किया गया है. ऑपरेशन फायरवॉल नामक इस ऑपरेशन के लंच होने के बाद सिर्फ जून महीने में पुलिस एक दर्जन से ज्यादा छापेमारी कर करीब 42 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इस दौरान साइबर अपराधियों के पास रहे ठगी में इस्तेमाल किये जाने वाले लैपटॉप, मोबाइल, डाटाशीट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड सहित बड़े पैमाने पर ठगी कर स्टॉक किये गये रुपये भी बरामद हुए हैं. नवादा पुलिस को ऑपरेशन फायरवॉल लंच होने से और लगातार मिल रही सफलता से साइबर अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version