फोटो कैप्शन दिव्यागजनों की जांच करते डॉक्टर. प्रतिनिधि, अकबरपुर डीएम के निर्देश पर अकबरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में बुधवार को दिव्यांगता प्रमाणपत्र निर्गत करने करने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य क्षेत्र के ऐसे दिव्यांगजन को प्रमाणपत्र प्रदान करना है, जिनके पास अभी तक कोई प्रमाणपत्र नहीं है या यूडीआइडी कार्ड नहीं बना है. शिविर में दिव्यांग टीम के रूप में डॉ राजेश कुमार के अलावे डॉ रवि कुमार, डॉ मुरारी कुमार तथा अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे. इन विशेषज्ञ डॉक्टरों ने लाभार्थियों की जांच की तथा उनकी दिव्यांगता के आधार पर प्रमाण पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया शुरू की. इसके अलावा शिविर में उपस्थित टीम ने लाभार्थियों को यूडीआईडी कार्ड के लिए आवश्यक जानकारी भी दी. शिविर की सफलता में प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का विशेष सहयोग रहा. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार ने बताया कि ऐसे सभी लाभार्थी, जिनका अब तक यूडीआइडी कार्ड नहीं बना है, उनके लिए आवेदन लिया जा रहा है. इस प्रक्रिया के तहत लाभार्थियों को प्रमाणित दस्तावेजों के साथ आवेदन भरने की सुविधा दी गयी. बुधवार को आयोजित इस शिविर में कुल 7 लाभार्थियों ने यूडीआइडी कार्ड के लिए आवेदन जमा किया. प्रभारी ने बताया कि 5 मई से 15 मई तक दिव्यांग जनों की जांच चलती रहेगी और भविष्य में ऐसे और शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक दिव्यांगजन को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.
संबंधित खबर
और खबरें