उर्दू मध्य विद्यालय पिथौरी में जलपान के साथ शुरू की गयी मस्ती की पाठशाला कैप्शन- स्कूल के पास बच्चे व अभिभावक. प्रतिनिधि, अकबरपुर गर्मी की छुट्टी के बाद रविवार को पहले दिन स्कूल पहुंचने पर बच्चों का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान विद्यालयों को साफ-सफाई के साथ उर्दू मध्य विद्यालय पिथौरी में प्रधानाध्यापक रवि भूषण प्रसाद ने स्कूल आने वाले बच्चों का मुख्य गेट पर ही फूल देकर स्वागत किया. अन्य स्कूलों में भी बच्चों के स्वागत की कई तरह की व्यवस्थाएं की गयी थीं. विद्यालय में पहले दिन बच्चों की संख्या कम रही. यहां विद्यालय शिक्षक मो सहित अख्तर और शिक्षिका सैयदा नाजिया ने फूल से बच्चों का स्वागत किया. इसके बाद जलपान के साथ मस्ती की पाठशाला शुरू हुई, जिसमे खेल, डांस आदि गतिविधियों में शामिल होकर बच्चों ने मौज-मस्ती की. विद्यालय खुलने से बच्चों में उत्साह देखा गया. विद्यालय में 320 बच्चे नामांकित हैं, जबकि पहले दिन 238 बच्चे विद्यालय पहुंचे. प्रधानाध्यापक रवि भूषण प्रसाद बताया कि पहले दिन सभी शिक्षक भी मौजूद रहे. वहीं उर्दू मध्य विद्यालय में समर कैंप नहीं होने से बच्चों ने प्रतिभाग नहीं किया. प्रधानाध्यापक ने बताया कि बच्चों ने खेल आदि गतिविधियों में शामिल होकर मौज-मस्ती की. और बच्चे ने शिकायत की समर कैंप नहीं होने से हमलोग खेल-खेल में गणित समर कैंप में भाग नहीं ले सका.
संबंधित खबर
और खबरें