नवादा न्यूज : शोभायात्रा में जय श्रीराम और जय हनुमान के जयघोष से गुंजायमान शहर
By GAURI SHANKAR | April 8, 2025 10:32 PM
नवादा न्यूज : शोभायात्रा में जय श्रीराम और जय हनुमान के जयघोष से गुंजायमान शहर
नवादा नगर.
रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला है न्यारी… जैसी भक्ति धुन और ढोल-नगाड़े की गड़गड़ाहट से पूरा शहर भक्तिमय हो गया. चारों तरफ गेड़ुआ वस्त्रों की लहर देखने को मिल रही थी. हर तरफ जय श्रीराम और जय हनुमान के जयघोष से वातावरण पूरी तरह से श्रद्धा और भक्ति से सराबोर हो चुका था. हर कोई रामनवमी शोभायात्रा में पूरे हर्षोल्लास से राम धुन में रमे नजर आ रहे थे. शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु अपने ललाट पर जय श्रीराम और जय हनुमान की पट्टी लगाये काफी उत्साहित नजर आये. मुख्य शोभायात्रा शहर के पुरानी बाजार महावीर मंदिर और पार नवादा से निकाली गयी. इसमें सनातन धर्म से जुड़े हर उम्र के लोग नाचते-झूमते नजर आये. वैसे तो भौगोलिक दृष्टिकोण से शहर के दो भागों में बंटे रहने के कारण दो बड़ी शोभायात्रा वर्षों से निकाली जा रही है. पारनवादा की शोभायात्रा उसी क्षेत्र में घूमने के बाद शोभनाथ मंदिर परिसर में संपन्न हुई. वहीं, शहर के पुरानी बाजार महावीर मंदिर से निकलने वाली शोभायात्रा अन्य मुहल्लों की शोभायात्रा के साथ मिलकर देर शाम पुरानी बाजार महावीर मंदिर में संपन्न हुई. पुरानी बाजार से निकलने वाली शोभायात्रा में स्थानीय समिति के अध्यक्ष शास्वत राज, पूर्व वार्ड पार्षद रंजीत कुमार, कोषाध्यक्ष कार्तिक कुमार चौरसिया, सूरज कुमार, उपाध्यक्ष सूरज कुमार उर्फ छोटू, राजा कुमार, सौरव कुमार, मिथुन कुमार, अंकित कुमार, पंकज कुमार, बबलू कुमार, विष्णु कुमार, पीयूष कुमार, अमर कुमार व नारायण कुमार समेत दर्जनों स्थानीय युवा और वृद्धजन जुटे रहे.
बंबईया स्टाइल की झांकी आकर्षण का केंद्र
घरों की छतों से होती रही पुष्प वर्षा
महावीर मंदिर से निकाली गयी शोभायात्रा जब मेन रोड, लाल चैक से मुस्लिम रोड होते हुए कलाली रोड पहुंची, तो वहां घरों की छतों से पुष्प वर्षा शुरू हो गयी. यह सिलसिला पुरानी बाजार तक जारी रहा. महिलाएं घरों की छतों से शोभायात्रा में शामिल भगवान श्रीराम के रथ पर फूल बरसा रही थीं.
शरबत व पानी का इंतजाम
पार नवादा में झांकी के साथ निकली भव्य शोभायात्रा
शहर में अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र पार नवादा में शोभायात्रा की झांकी और विशाल जुलूस देखते ही बना. गया रोड देवी मंदिर से निकलकर अंसार नगर होते हुए मस्तानगंज तक पहुंची शोभायात्रा में पूरे शहर के लोगों ने अपनी भागीदारी निभायी. यहां सुरक्षा का सख्त इंतजाम किया गया था. इसके अलावा खुरी नदी पुल से सटे सर्वधर्म का सेवा शिविर भी लगाया गया. बजरंगदल और विश्व हिंदू परिषद के सदस्य सहित अन्य लोग लाल गमछा और हाथों में हनुमान जी का ध्वज लिये जय श्रीराम-जय हनुमान का जयघोष करते नजर आ रहे थे. गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी शोभायात्रा में लोगों का उत्साह यहां भी कम नहीं रहा. पूरे शहर में 14 समितियों ने शोभायात्रा निकाली थी. इस क्षेत्र में सद्भावना चौक, बजरंग नगर तेली टोला आदि क्षेत्रों से निकाली गयी शोभायात्रा भी शानदार रही.
सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
शहर में बंद रही विद्युत सप्लाई
रामनवमी शोभायात्रा को लेकर मंगलवार की दोपहर बाद से विद्युत सप्लाई बंद कर दी गयी. जुलूस के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो, इसको लेकर पूरे शहर की विद्युत अपूर्ति बंद रही. हालांकि, लोगों को भीषण गर्मी में पानी के लिए थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ी. वैसे जुलूस समाप्त होने के बाद देर रात विद्युत आपूर्ति बहाल करायी गयी.
हर मार्ग पर रही खचाखच भीड़
शहर के मेन रोड, प्रसाद बिगहा और खुरी नदी पुल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ शोभायात्रा देखने लोग जुटी थी. शोभायात्रा की सुरक्षा व्यवस्था में सैंकड़ों महिला व पुरुष पुलिस जवान मौजूद रहे. साथ ही आम नागरिकों की भी सुरक्षा व्यवस्था का ख्याल रखा जा रहा था. इस बार रामनवमी शोभायात्रा में जितनी भीड़ देखने को मिली, वह प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं थी. बावजूद रामनवमी शोभायात्रा शांति के साथ देर रात तक संपन्न करा दी गयी.
सोशल मीडिया पर शोभायात्रा की रही धूम
मंगलवार को शहर में निकाली गयी शोभायात्रा को लोग सोशल मीडिया पर डालने के लिए काफी लालायित दिख रहे थे. हर हाथ में मोबाइल का फ्लैश चमक रहा था. कोई लाइव कर रहा था, तो कोई सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर डाल रहा था. पूरे शोभायात्रा में मोबाइल से फोटो लेने की होड़ मची रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .