नवादा : रजौली में भ्रमण कर रहा 30 हाथियों का झुंड

नवादा न्यूज : घरों को किया ध्वस्त, खेतों में मनायी तबाही

By GAURI SHANKAR | March 27, 2025 11:02 PM
an image

नवादा न्यूज : घरों को किया ध्वस्त, खेतों में मनायी तबाही

रजौली.

घरों को पहुंचाया नुकसान

हरदिया पंचायत के नावाडीह के फागुन सिंह व किशुन सिंह के अलावे सकिंदर सिंह, मुकेश सिंह, दरोगी सिंह, सुनील सिंह, राधे सिंह और रवींद्र सिंह के कच्ची घरों में हाथियों के झुंड ने तोड़फोड़ मचायी है. बकरखुरी के जुरह मुंडा समेत तीन लोगों की झोपड़ियों में हाथियों का झुंड घुस गया. उसमें रखे खाने-पीने वाले समान व बर्तनों को नष्ट कर दिया. कोसदरिया गांव के कुंवर मुंडा, करम सिंह मुंडा एवं गोगा तूती के घरों को ध्वस्त कर तहस-नहस कर दी है. लोग अपने उजड़े आशियाने को देख कर रोते-बिलखते दिखाई दे रहे हैं.

हाथियों से भयभीत ग्रामीणों ने छोड़ा अपना घर

नावाडीह में बुधवार को हाथियों ने बकरखुरी के तीन घरों में तोड़फोड़ की व खाने की सामग्री को बर्बाद कर दिया. हाथियों से महिलाओं और बच्चों को बचाने को लेकर दर्जनों लोग जमुनदाहा गांव में एक बरगद के पेड़ के नीचे अपना डेरा जमाये हैं. महिलाएं अपने बच्चों को रात्रि में माड़-भात खिलाते नजर आयीं. हाथियों के झुंड के भय से घर से बेघर हुई महिलाओं व बच्चों की आंखें मदद की पुरजोर गुहार लगा रही हैं. उन्होंने बताया कि गांव में कुछ लोगों ने नवजात बच्चों के लिए दूध दिये हैं, तो कुछ लोगों ने अपने घरों से खाना भी लाकर दिया है. किंतु, गांव वालों के लिए पूरे परिवार को भोजन मुहैया कराना भी संभव नहीं है. गांव वालों ने कहा कि स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की ओर से राहत सामग्री की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. यदि हाथियों का झुंड जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों से दूर नहीं गया, तो बेघर लोगों के जीवन-यापन में काफी परेशानी हो सकती है.

धू-धू कर जल रहा जंगल

जमुनदाहा व बकरखुरी में हाथियों के झुंड को दूर भगाने को लेकर ग्रामीणों की ओर से जंगल में आग लगा दी गयी है, जो भयंकर रूप ले लिया है. आग का फैलाव इतना बढ़ गया है कि लोगों को सांस लेने में भी काफी परेशानी हो रही है. आग व धुएं से पूरा वातावरण धुंधला हो गया है. आग की लपटें जंगल को धीरे-धीरे तबाह करने में लगी हैं. हाथियों के झुंड को विवेकपूर्ण नहीं दूर भगाया गया, तो जंगल पूरी तरह जलकर राख हो जायेगा. अग्निशमन के दर्जनों वाहन मिलकर भी जंगल में लगी आग पर काबू नहीं पा सकता है. ग्रामीणों ने कहा कि गुरुवार की सुबह से लेकर तीन बजे तक वन विभाग के लोग कहीं दिखाई नहीं दिये. इसीलिए, ग्रामीणों को लगा कि आग से हाथियों के झुंड डरते हैं और उन्होंने आग लगा दी.

क्या कहते हैं अधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version