30 हाथियों के झुंड को झारखंड के घने जंगल में छोड़ा, ग्रामीणों में खुशी

Nawada news. प्रखंड क्षेत्र के बाराचुआं नामक स्थान से झारखंड से बिहार क्षेत्र में प्रवेश करने वाले 30 हाथियों के झुंड को 12 दिनों बाद वापस अपने क्षेत्र में भेजा गया.

By KR MANISH DEV | April 5, 2025 9:17 PM
an image

वन कर्मियों ने बांकुरा से आये स्पेशल टीम की मदद से किया रेस्क्यू 12 दिनों तक रजौली क्षेत्र में रहे हाथियों के झुंड ने कई घर तोड़े और फसलों को किया नष्ट फोटो कैप्शन – मेघातरी पहाड़ को पार करता हाथियों का झुंड. प्रतिनिधि, रजौली प्रखंड क्षेत्र के बाराचुआं नामक स्थान से झारखंड से बिहार क्षेत्र में प्रवेश करने वाले 30 हाथियों के झुंड को 12 दिनों बाद वापस अपने क्षेत्र में भेजा गया. इसके पीछे डीएफओ नवादा श्रेष्ठ कुमार कृष्ण व रेंजर मनोज कुमार समेत वन कर्मियों एवं पश्चिम बंगाल के बांकुरा से आयी स्पेशल टीम का योगदान सराहनीय रहा. हालांकि हाथियों के झुंड से कई ग्रामीणों के घरों को तोड़फोड़ दिया गया एवं कइयों के खेतों में लगे लहलहाती फसल को नष्ट कर दिया गया. वहीं वन विभाग ग्रामीणों को हुए नुकसान की भरपाई को लेकर अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है. हाथियों के झुंड के वापस अपने घर झारखंड लौटने पर जंगली क्षेत्र के आसपास रहने वाले विभिन्न गांव के लोगों में काफी खुशी है. इस दौरान वाइल्ड लाइफ ट्रैकर अर्जुन सिंह चंद्रवंशी, आनंद कुमार सिंह, सतीश कुमार एवं दिलीप कुमार समेत अन्य लोगों का सहयोग सराहनीय रहा. हाथियों का झुंड बाराचुआं में एक दिन रहे, फिर दूसरे दिन सुअरलेटी पहुंचे, तीसरे व चौथे दिन चोरडीहा में बिताए, पांचवे दिन बकरखुरी, छठे दिन नावाडीह व झराही में रहे, सातवें दिन जमुनदाहा में रहने के बाद तीन दिनों तक पिछली जमुनदाहा से राधे बिगहा से पुरानी हरदिया से श्रृंगी ऋषि पहाड़ होते हुए बाराचुआं से गढ़ दिबौर डैम से होते हुए रतनपुर आकर दो दिनों तक रुके एवं अंतिम दिन में झारखंड के मेघातरी पहाड़ी को चढ़कर लठवहवा जंगल तक छोड़ दिया गया. रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि हाथियों के झुंड को वापस उनके घर झारखंड के जंगली क्षेत्र में छोड़ा गया है. हालांकि बांकुरा से आए टीम को वन परिसर में रोका गया है. वहीं हाथियों के झुंड पुनः रजौली वन क्षेत्र में प्रवेश ना करे, इसको लेकर वन कर्मियों को सावधान रहने की हिदायत दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version