रजौली में महादलित युवक से मारपीट व छिनतई

आरोपियों ने बाइक भी तोड़ी, पुलिस जांच में जुटी

By KR MANISH DEV | August 5, 2025 5:26 PM
an image

आरोपियों ने बाइक भी तोड़ी, पुलिस जांच में जुटी

प्रतिनिधि, रजौली.

थाना क्षेत्र के फरका बुजुर्ग गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक महादलित युवक से बेरहमी से मारपीट की गयी. दबंगों ने युवक से 45,000 रुपये नकदी और एक मोबाइल फोन भी छीन लिया. साथ ही उसकी बाइक को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. पीड़ित की पत्नी ने इस मामले में नौ लोगों के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पीड़िता कालो देवी ने पुलिस को बताया कि करीब 10 दिन पहले गांव में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसकी प्राथमिकी भी दर्ज है. इसके बावजूद दूसरे पक्ष के सत्येंद्र यादव, पवन कुमार, सन्नी यादव, विजय यादव, बबलू यादव, गोरेलाल यादव, सुजीत कुमार, संतू यादव और पिंटू यादव ने उनके पति मोहन राजवंशी और चचेरे देवर विजय राजवंशी को निशाना बनाया. जब मोहन और विजय बाइक बीआर 27एस3224 से बाजार से लौट रहे थे, तो इन लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया. विजय तो किसी तरह जान बचाकर भाग गये, लेकिन मोहन को आरोपितों ने बुरी तरह पीटा. जब कालो देवी अपने पति को बचाने पहुंचीं, तो आरोपितों ने उनके साथ भी मारपीट और अश्लील हरकतें कीं. उन्होंने मोहन की जेब से 45,000 रुपये नकदी और एक मोबाइल छीन लिया. इस घटना के समय किसी तरह पति-पत्नी ने भागकर अपनी जान बचायी, लेकिन आरोपितों ने टांगी से बाइक को पूरी तरह से तोड़ दिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिल गयी है और पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version