नवादा न्यूज : जवाहर नगर म्यूजियम के समीप हुई घटना, बाइक छोड़ दूर भागा युवक
By GAURI SHANKAR | March 31, 2025 5:04 PM
नवादा न्यूज : जवाहर नगर म्यूजियम के समीप हुई घटना, बाइक छोड़ दूर भागा युवक
नवादा कार्यालय.
नगर क्षेत्र के नारद: संग्रहालय के पास सुबह-सुबह चलती बाइक में आग लगने से अफरातफरी मच गयी. इसके बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना उस वक्त घटी है, जब नेमदारगंज थाना क्षेत्र के मलिकपुर निवासी धनंजय कुमार भट्ठा मालिक नगर के नवीनगर मुहल्ले से निकलकर अपने ईंट-भट्ठे पर जाने के लिए निकले थे. नगर थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित जवाहर नगर म्यूजियम के समीप पहुंचे ही थे कि बाइक से अचानक आग की लपटें उठने लगीं. आग की लपटें देख वे बाइक रोड पर छोड़ दूर भाग खड़े हो गये. बाइक में लगी आग को देख आसपास के लोग दौड़ पड़े. स्थानीय लोगो के सहयोग से आग पर काबू का प्रयास किया गया, लेकिन देखते ही देखते आग की लपटें इतने तेज हो गयी थीं कि बाइक जलकर खाक हो गयी. सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गयी. बाइक सवार व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि बाइक चलाकर घर निकलकर मेन रोड पर आये ही थे कि अचानक नीचे से धुआं निकलने लगा. मैं कुछ समझ पाता कि उससे पहले बाइक से आग की लपटें निकलने लगीं.
क्या कहते हैं थानेदार
इस बाबत थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस को भेजा गया था. लेकिन, तब तक अचानक बाइक में आग लगने से बाइक पूरी तरह जल चुकी थी. आग पर काबू कर लिया गया है. बाइक जलने के अलावे कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .