
सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्ति और स्थानांतरण का मामला अधिकारी ने कहा-जांच की रिपोर्ट वरीय अधिकारी को सौंपी जायेगी फोटो कैप्शन – जांच करने आयी टीम. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय सिविल सर्जन डॉ नीता अग्रवाल पर लगाये गये प्रतिनियुक्ति और स्थानांतरण के आरोप की जांच को लेकर विधानसभा की तीन सदस्यीय जांच टीम सदर अस्पताल पहुंची. सूचना के अनुसार, बिना विभागीय आदेश के आठ डॉक्टरों को स्थानांतरण किया गया था. दिये गये विभागीय जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव शैलेश कुमार की अध्यक्षता में जांच टीम ने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया गया. आए हुए अधिकारियों से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जांच की गयी है. इसकी रिपोर्ट विभाग को सौंप दी जायेगी. जानकारी के अनुसार एमएलसी अशोक कुमार के तारांकित प्रश्न के आलोक में क्षेत्रीय निदेशक स्वास्थ्य सेवा मगध प्रमंडल गया के आदेश पर जांच टीम बनायी गयी थी. तारांकित प्रश्न के दौरान एमएलसी अशोक कुमार ने जिले में सिविल सर्जन डॉ नीता अग्रवाल के बिना विभागीय अनुमति के जिले में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति और स्थानांतरण करने का आरोप लगा है. जांच टीम में अध्यक्ष के रूप में स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव शैलेश कुमार, स्वास्थ्य सेवाएं के अपर निदेशक डॉ विरेश्वर प्रसाद और स्वास्थ्य सेवाएं के अपर निदेशक डा संस्कृति सिन्हा वरियार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है