समस्तीपुर: चैत्र नवरात्र की सप्तमी तिथि यानि शुक्रवार को दुर्गा पूजा, उत्सव की परिधि में प्रवेश कर गई. पूजा पंडालों में देवी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा हुई और दर्शन के लिए पट खोल दिए गए. पूर्व की भांति भगवती का पूजन-अर्चन और दुर्गा सप्तशती का पाठ हुआ. माता के सातवें स्वरूप कालरात्रि की विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई. श्रद्धालुओं ने पूजा पंडालों और देवी मंदिरों में जाकर भगवती का दर्शन पूजन किया. नारियल फोड़े, चुनरी चढ़ाई, आरती और मत्था टेक मंगलकामना की. शहर से सटे दूधपुरा स्थित चैती दुर्गा मंदिर में शुक्रवार को पट खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. महिलाएं हाथों में आरती का थाल सजाकर मंदिरों तक पहुंची. वैदिक मंत्रों की ध्वनी, आरती व जयघोष से माहौल भक्तिमय बना है. या देवी सर्व भूतेषु शक्तिरुपेण संस्थिता जैसे महामंत्र गुंजायमान हो रहे हैं. पूजा स्थल के आसपास फल-मिठाई व पूजन सामग्रियों की कई अस्थाई दुकानें सजाई गई है. पूजा पंडाल रंग बिरंगी रौशनी से जगमगा रहा है. इधर, ग्रामीण इलाकों में भी चैत्र नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है. सुबह एवं शाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.
संबंधित खबर
और खबरें