श्रम विभाग से स्वरोजगार के लिए दिया जायेगा टूल किट

Nawada news. नियोजन सेवा का विस्तार योजनांतर्गत जिला नियोजन पदाधिकारी सुनील कुमार सुमन द्वारा जानकारी दी गयी है कि योग्य अभ्यर्थियों को स्वरोजगार हेतु टूल किट प्रदान किया जायेगा.

By VISHAL KUMAR | July 14, 2025 9:00 PM
an image

टेक्निकल काम के लिए मिलेगी यह सुविधा योजना का लाभ लेने के लिए 31 जुलाई तक हो रहा आवेदन प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय नियोजन सेवा का विस्तार योजनांतर्गत जिला नियोजन पदाधिकारी सुनील कुमार सुमन द्वारा जानकारी दी गयी है कि योग्य अभ्यर्थियों को स्वरोजगार हेतु टूल किट प्रदान की जायेगी. इस योजना के अंतर्गत इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोटर रिपेयर, फिटर, मोबाइल रिपेयरिंग, ब्यूटीशियन एवं प्लंबर जैसे ट्रेड शामिल हैं. लाभुकों की श्रेणी में ट्रांसजेंडर, दिव्यांगजन, एससीएसटी, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं महिलाएं शामिल हैं. अभ्यर्थी की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा वार्षिक आय 3,00,000 रुपये से कम होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी ने केंद्र अथवा राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान जैसे आरसेटी, जन शिक्षण संस्थान, पीएमकेवीवाय, डीडीयू- जीकेवाइ अथवा आरपीएल से संबंधित ट्रेड में न्यूनतम तीन माह का प्रशिक्षण प्राप्त किया हो. आवेदन की तिथि से कम से कम छह माह पूर्व एनसीएस पोर्टल पर जिला नियोजनालय, नवादा में निबंधन अनिवार्य है. 31 जुलाई तक इसके लिए आवेदन किये जायेंगे. सभी प्रमाणपत्र के साथ जिला नियोजन कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है. एक अभ्यर्थी को स्टडी किट अथवा टूल किट में से केवल किसी एक योजना का ही लाभ दिया जायेगा. साथ ही वे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में टूल किट प्राप्त कर लिया है, वे इस योजना के अंतर्गत पात्र नहीं होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version