23 केंद्रों पर हुई सिपाही भर्ती परीक्षा से 1385 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

Nawada news. जिले के 23 परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती की परीक्षा स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न हुई. परीक्षा में बुधवार को 1385 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

By VISHAL KUMAR | July 16, 2025 6:50 PM
an image

दिखी सख्ती. डीएम व एसपी ने परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण 9014 परीक्षार्थियों के लिए बनाये गये थे परीक्षा सेंटर, 7629 परीक्षार्थी हुए उपस्थित हुएखाली पैर ही दर्जनों परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा, गेट पर ही जूते खोलवा कर सेंटर में कराया गया प्रवेशफोटो- परीक्षा सेंटर के निरीक्षण के लिए पहुंचे डीएम, एसपी व अन्य अधिकारी.

जिले के 23 परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती की परीक्षा स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न हुई. परीक्षा में बुधवार को 1385 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. कुल 9014 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा सेंटर बनाया गया था, इसमें 7629 परीक्षार्थी शामिल हुए. बुधवार को आयोजित परीक्षा के लिए सुबह 9:30 बजे से सभी परीक्षा सेंटरों में प्रवेश दिलाना शुरू किया गया. गेट पर ही जांच के लिए सख्त इंतजाम किये गये थे. किसी भी इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स आदि को ले जाने पर प्रतिबंध था. यहां तक की पैर में जूता पहने होने के कारण कई परीक्षार्थियों को खाली पैर सेंटर में प्रवेश करने दिया गया. परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड व आईडेंटिटी कार्ड के अलावे कलम भी ले जाने की अनुमति नहीं थी. कलम भी बोर्ड के द्वारा सेंटर पर ही उपलब्ध कराया गया.

डीएम व एसपी ने किया परीक्षा सेंटर की जांच

डीएम रवि प्रकाश एवं एसपी अभिनव धीमान द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में गांधी इंटर विद्यालय नवादा, दीक्षा स्कूल, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, सीताराम साहू कॉलेज, गंगारानी कॉलेज सहित अन्य केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक एवं वीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. निरीक्षण के दौरान सीटिंग प्लान, फ्रिस्किंग स्थल, सीसीटीवी कैमरे, जैमर, वीडियोग्राफी तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था का जायजा लिया गया. डीएम ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था संतोषजनक थी. उन्होने कहा कि छह चरणों में सिपाही भर्ती की परीक्षा हो रही है. जिला में बुधवार को परीक्षा का संचालन स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त रूप से हुआ. जिलाधिकारी ने परीक्षा कार्य में संलग्न सभी केंद्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों, पुलिस बल के जवानों आदि को केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान एसडीओ अमित अनुराग, गोपनीय शाखा प्रभारी राजीव कुमार सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version