बिहार सरकार अवैध बालू खनन को लेकर पूरी तरह सख्त है. इसके बावजूद बालू माफिया पूरी तरह बेखौफ हैं. तिलैया नदी से अवैध बालू खनन का कारोबार चल रहा है. जिसे रोकने में खनन प्रशासन काफी असफल नजर आ रहा है. ताजा मामला मेसकौर थानाक्षेत्र के मेढकुरी भठा के पास का है, जहां पुलिस ने जांच के दौरान अवैध बालू से लदा एक टोटो बरामद किया. बताया जाता है कि टोटो चालक के पास बालू का कोई कागजात या चालान नहीं था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टोटो को बरामद कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. इस बावत मेसकौर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान ने बताया कि पुलिस ने अवैध बालू खनन करने के आरोप में अहिया प्रसाद, पिता लखन प्रसाद मूल निवासी मेढकुरी, थाना मेसकौर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अहिया प्रसाद से टोटो बरामद कर जब्त कर लिया है. टोटो में अवैध खनन का बालू लदा हुआ था. पुलिस के मुताबिक अहिया प्रसाद, मेढकुरी गांव में रहकर तिलैया नदी से अवैध रूप से बालू खनन के कार्य में लिप्त था. आज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .