रजौली़ प्रखंड मुख्यालय समेत आसपास के गांवों में सोमवार की दोपहर लगभग तीन बजे जोरदार आंधी-तूफान से कई पेड़-पौधे टूट कर सड़क व इधर-उधर गिर पड़े. इसी क्रम में प्रखंड कार्यालय परिसर के समीप एक पेड़ टूटकर बिजली के तारों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे घंटों तक बिजली बाधित रही. वहीं, बिजली विभाग के जेई भागीरथ प्रसाद, मानव बल शशिभूषण कुमार व छोटू प्रसाद के अलावा अन्य बिजली कर्मियों के द्वारा आंधी में बिजली के खंभें व तारों पर गिरे पेड़ों को काटकर हटाये जाने की कवायद शुरू हुई, ताकि क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकें. हालांकि, समय-समय पर बिजली विभाग की ओर से बिजली के तारों को घेरने वाली पेड़ों की टहनियों की छंटाई जेसीबी की मदद से की गयी थी. किंतु, आंधी के कारण कई कमजोर पेड़ बिजली के तारों पर धराशायी हो गये. दूसरी ओर कई फुटपाथी दुकानों एवं झोपड़ीनुमा घरों के करकट और छप्पर आंधी के कारण दूर जा गिरे. इस आंधी के कारण प्रखंड क्षेत्र में आम जनजीवन काफी प्रभावित रहा.
संबंधित खबर
और खबरें