तेज आंधी में बिजली के तार पर गिरा पेड़, घंटों बाधित रही बिजली

सोमवार की दोपहर लगभग तीन बजे जोरदार आंधी-तूफान से कई पेड़-पौधे टूट कर

By KR MANISH DEV | June 2, 2025 8:33 PM
an image

रजौली़ प्रखंड मुख्यालय समेत आसपास के गांवों में सोमवार की दोपहर लगभग तीन बजे जोरदार आंधी-तूफान से कई पेड़-पौधे टूट कर सड़क व इधर-उधर गिर पड़े. इसी क्रम में प्रखंड कार्यालय परिसर के समीप एक पेड़ टूटकर बिजली के तारों को क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे घंटों तक बिजली बाधित रही. वहीं, बिजली विभाग के जेई भागीरथ प्रसाद, मानव बल शशिभूषण कुमार व छोटू प्रसाद के अलावा अन्य बिजली कर्मियों के द्वारा आंधी में बिजली के खंभें व तारों पर गिरे पेड़ों को काटकर हटाये जाने की कवायद शुरू हुई, ताकि क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकें. हालांकि, समय-समय पर बिजली विभाग की ओर से बिजली के तारों को घेरने वाली पेड़ों की टहनियों की छंटाई जेसीबी की मदद से की गयी थी. किंतु, आंधी के कारण कई कमजोर पेड़ बिजली के तारों पर धराशायी हो गये. दूसरी ओर कई फुटपाथी दुकानों एवं झोपड़ीनुमा घरों के करकट और छप्पर आंधी के कारण दूर जा गिरे. इस आंधी के कारण प्रखंड क्षेत्र में आम जनजीवन काफी प्रभावित रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version