बाढ़ में बहकर एक महिला की मौत, 22 घंटे बाद शव बरामद

Nawada news. रजौली थाना क्षेत्र के फरका बुजुर्ग पंचायत के मोहकामा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया. भैंस चराने गयी 35 वर्षीया महिला रूबी देवी की जॉब जलाशय में डूबने से मौत हो गयी.

By KR MANISH DEV | June 22, 2025 7:03 PM
an image

घटना. मोहकामा गांव में भैंस चराने के दौरान नदी में अचानक बढ़ा पानी

फोटो-

रजौली थाना क्षेत्र के फरका बुजुर्ग पंचायत के मोहकामा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया. भैंस चराने गयी 35 वर्षीया महिला रूबी देवी की जॉब जलाशय में डूबने से मौत हो गयी. शनिवार शाम करीब चार बजे हुई इस घटना में रूबी देवी सरकी नदी के किनारे अपनी भैंस चरा रही थी, तभी नदी में अचानक पानी का बहाव बढ़ गया और वह बहते हुए जलाशय में गिर गयी. लगभग 22 घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से रविवार की दोपहर करीब 1:10 बजे रूबी देवी का शव बरामद किया गया. परिजन और ग्रामीण जो शव लाने के इंतजार में डैम के समीप मौजूद थे, उन्होंने बताया कि रूबी देवी प्रतिदिन की तरह भैंस चराने के लिए जॉब जलाशय के पास गयी थी. पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण सरकी नदी में अचानक बाढ़ आ गयी, जिससे रूबी देवी नदी में बहती हुई डैम में जा गिरी और उनकी मौत हो गयी.

ग्रामीणों के सहयोग से शव बरामद

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय तैराक और गोताखोरों ने डैम में डूबी महिला की तलाश शुरू की. परिजनों ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन को भी सूचना दी, लेकिन शाम अधिक होने के कारण तत्काल कोई प्रशासनिक मदद नहीं मिल पायी. रविवार सुबह से ही परिजन और ग्रामीण शव के इंतजार में घंटों तक डैम के किनारे जमे रहे. चंपाकली के राजू सिंह, हाथोचक के विजय तुरिया, बजवातरी के प्रदीप कुमार और नगरवातरी के मुकेश यादव जैसे ग्रामीणों ने नाव और जाल की मदद से शव को बरामद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका के तीन बेटियों में पूजा, शिवानी और सोनाली है. इनमें से पूजा और शिवानी की शादी हो चुकी है, जबकि सबसे छोटी बेटी सोनाली कुमारी अभी मात्र 10 वर्ष की है और पढ़ाई कर रही है.

मुआवजा देने का है प्रावधान

परिजनों को प्रशासनिक मदद देने का प्रयास

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version