नवादा न्यूज : मंझवे-सीतामढ़ी मोड़ के समीप हुई घटना
By GAURI SHANKAR | March 27, 2025 11:04 PM
नवादा न्यूज : मंझवे-सीतामढ़ी मोड़ के समीप हुई घटना
हिसुआ.
गुरुवार को सड़क दुर्घटना में हिसुआ नगर पर्षद पांचू तालाब पर के निवासी मुंद्रिका पंडित के 24 साल के बेटे जितेंद्र कुमार की मौत हो गयी. जितेंद्र कुमार मोटरसाइकिल से ननिहाल वजीरगंज के चट्टी गांव जा रहा था. हिसुआ-गया एनएच 82 पर मंझवे-सीतामढ़ी मोड़ के समीप बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह जख्मी हो गया. बताया गया कि दो बालू लदे ट्रैक्टर तेज गति से आ रहे थे. एक ट्रैक्टर भाग निकला. ग्रामीणों ने जख्मी युवक को उठाकर हिसुआ अस्पताल लाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उसे काफी गंभीर चोटें आयी थीं. घटना के बाद ग्रामीणों ने एक ट्रैक्टर के चक्के की हवा निकाल दी और ट्रैक्टर के खलासी को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने उसके साथ मारपीट और पूछताछ की. सूचना के बाद पुलिस पहुंची. एसआइ अरविंद कुमार सुमन सहित पुलिस बल ने जरूरी औपचारिकता पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. घटना से परिवार में कोहराम मच गया है. जितेंद्र परिवार में बड़ा पुत्र था. उसी की कमाई से परिवार का भरण-पोषण होता था. बताया गया कि जितेंद्र मंझवे में ही एक होटल में कारीगर का काम करता था. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. दूसरे की खोज जारी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .