ककोलत में स्टंटबाजी करने से एक युवक घायल, रेफर

Nawada news. ककोलत जलप्रपात में शनिवार को स्टंटबाजी करने के चक्कर में एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया. उसे डायल 112 की मदद से गोविंदपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

By JAVED NAJAF | April 5, 2025 9:01 PM
an image

फ़ोटो कैप्शन -अस्पताल में इलाज करते डॉक्टर. गोविंदपुर. ककोलत जलप्रपात में शनिवार को स्टंटबाजी करने के चक्कर में एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया. उसे डायल 112 की मदद से गोविंदपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टर के द्वारा प्रथम उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल युवक की पहचान पकरीबरावां थाने के बुधौली पंचायत के विशनपुर गांव निवासी विष्णु देव यादव के 23 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार के रूप में हुई है. डायल 112 में रहे पुलिसकर्मी ने बताया कि मुझे सूचना प्राप्त हुई थी कि नहाने के क्रम में ककोलत जलप्रपात में एक व्यक्ति घायल हो गया है जिसे तुरंत गोविंदपुर अस्पताल में लाकर इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. इलाज के क्रम में घायल युवक ने बताया कि सर के बल कूद कर ककोलत में स्नान कर रहा था तभी सर व गर्दन में काफी चोट लगी है. चोट लगने के कारण युवक का कोई भी अंग काम नहीं कर रहा था उसके साथ रहे कई साथी हाथ पैर चलाने के लिए कह रहे थे परंतु पूरा शरीर शिथिल पड़ चुका था. इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ रविंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि घायल युवक के गर्दन का नस में गंभीर चोट लगी है जिसके कारण दोनों हाथ व पैर काम नहीं कर रहा है. प्रथम उपचार करने के बाद इसे नवादा रेफर किया जायेगा. घायल युवक का इलाज किसी न्यूरोलॉजिस्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर से ही करवाना पड़ेगा. घटना की जानकारी घायल युवक के परिजनों को दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version