ओलिपुर गांव के एक घर में युवक का मिला शव
कैप्शन- – रोते बिलखते स्वजन एवं पूछताछ करती पुलिसप्रतिनिधि, नरहट स्थानीय थाना क्षेत्र के ओलिपुर गांव में एक घर से एक युवक का शव को पुलिस ने बरामद किया है. मृतक की पहचान ओलिपुर निवासी राजो महतो के 30 वर्षीय पुत्र मुन्ना प्रसाद के रूप में हुई है. मृतक के पिता राजो महतो ने बताया कि हम पुराना घर में रहते हैं. सूचना मिलने पर पहुंचे हैं. जब यहां पहुंचे, तो मेरा बेटा मृत पड़ा हुआ था. घर में बहु और बच्चे कोई नहीं था. पिता ने बताया कि हमारे बेटे से बहु बराबर झगड़ा-लड़ाई करते रहती थी. एक दिन पहले मायके से आयी थी. पिता ने शंका जताया है कि बहु हमारे बेटे को जान से मार कर फरार हो गयी है. मृतक के दो बच्चे हैं एक छह साल का लड़का और एक तीन साल की लड़की है. सूचना के बाद दलबल के साथ इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये हैं. थानाध्यक्ष ने मृतक की पत्नी प्रीति देवी से फोन पर बात की. थानाध्यक्ष ने बताया कि पत्नी का कहना है कि मोटर पंप सेट करने के दौरान बिजली तार जोड़ने में करेंट लगने से मौत हुई होगी. थानाध्यक्ष ने पत्नी को तुरंत घटनास्थल पर आने को बोला.
ग्रामीण भी पत्नी पर दिखे नाराज
क्या कहते हैं थानेदार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है