गिरफ्तार अपराधियों का नवादा, पटना जिले के विभिन्न थानों में कई अपराधिक इतिहास
सभी गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पटना जिले के पंडारक थाना क्षेत्र के दरगाही टोला निवासी नरेश महतो के बेटे भीम महतो उर्फ गुड्डू उर्फ संजीव कुमार, घोसवरी थाना क्षेत्र के बलवा गांव निवासी दिनेश साव के बेटे ज्ञानरंजन, बाढ़ थाना क्षेत्र के चंदील गांव निवासी मधुसूदन झा के बेटे सत्यम शेखर, भदौर थाना क्षेत्र के बकमा बिगहा गांव निवासी संजय पासवान के बेटे सोनू कुमार, शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के केशरी नगर निवासी सत्यनारायण सिंह के बेटे शैलेश सिंह के रूप में हुई है. गिरफ्तार अपराधियों में से भीम महतो तथा शैलेश सिंह शाहपुर मवेशी हाट व्यापारी से ताबड़तोड़ फायरिंग कर करीब 19 लाख रुपये लूट लिये थे. घटना बीते 27 जनवरी 2025 की है.
गौरतलब है कि पुलिस की सर्तकता तथा तत्परता से बड़ी घटना की अंजाम देने से बचाया गया है. यह सचमुच काबिले तारिफ है. इसी तरह पुलिस अन्य काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले तो निश्चित तौर पर अपराध तथा अपराधिक मामले में थोड़े अंकुश अवश्य लगेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है