रजौली. प्रखंड की लेंगुरा पंचायत के तारगीर गांव स्थित रामलाल इंटर विद्यालय में बुधवार को बाल विवाह से होने वाले हानि और बाल विवाह रोकने के उपाय पर निबंध व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें 9वीं, 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. चेतना सत्र के समय हीं भाषण के साथ ही बाल विवाह रोकना है. इस दौरान बेटी पढ़ाओ, बनाओ महान जैसे नारे का गुंजायमान हुआ. कार्यक्रम में चयनित बच्चों को अगले शनिवार को आयोजित होने वाले सजग कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा. प्रभारी प्राचार्य राणा रणजीत आजाद ने कहा कि बेटियां को बढ़ावा दिया जाए, तो कल्पना चावला, इंदिरा गांधी, प्रतिभा पाटिल, द्रौपदी मुर्मू, सरोजनी नायडू, लक्ष्मीबाई जैसे महान व देश का होनहार हो सकती हैं. इस मौके पर शिक्षक ब्रजेश कुमार, अरविंद, कमला कुमारी, विकास, संदीप, सुरेंद्र, सोनी कुमारी, मयंक सागर, विजय शंकर पाठक, रविशंकर कुमार के साथ छात्रा, प्रिया, रिया, अनुपम, खुश्बू,ऋतु, रानी, काजल, सोनाली, सुहानी, पूनम, रचना आदि ने प्रमुख रूप से भाग लिया.
संबंधित खबर
और खबरें