पहचान पत्र दिखाकर 200 बच्चों ने किया मतदान, फिर हुई मतगणना

उत्क्रमित मध्य विद्यालय भदोकरा में बाल संसद चुनाव संपन्न, प्रदीप कुमार को बाल संसद का चुना गया प्रधानमंत्री

By PANCHDEV KUMAR | May 23, 2025 11:28 PM
an image

नवादा कार्यालय. उत्क्रमित मध्य विद्यालय भदोकरा में बाल संसद के चुनाव बड़े ही लोकतांत्रिक एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ. विद्यालय परिसर में आयोजित इस मतदान प्रक्रिया में बच्चों ने बड़ी ही उत्सुकता और जिम्मेदारी के साथ भाग लिया. इस अवसर पर स्कूल में एक सजीव लोकतांत्रिक माहौल देखने को मिला, जिसमें बच्चों ने न सिर्फ मतदाता की भूमिका निभायी, बल्कि चुनाव आयोग, सुरक्षाकर्मी व अन्य चुनावी पदों की जिम्मेदारियों को भी बखूबी निभाया.

चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाये रखने के लिए सभी छात्र-छात्राओं से उनके आधार कार्ड की छायाप्रति मंगायी गयी. इसके बाद ही उन्हें मतदान का अधिकार दिया गया. मतदान प्रक्रिया पायलट पेपर के माध्यम से करायी गयी. इसमें लगभग 200 से अधिक बच्चों ने अपने मत का प्रयोग किया. बच्चों ने कतार में लगकर शांतिपूर्वक मतदान किया और संपूर्ण प्रक्रिया में अनुशासन का परिचय दिया. चुनाव आयोग की भूमिका निभा रहे छात्रों ने चुनाव प्रक्रिया को बारीकी से संचालित किया. सुरक्षा व्यवस्था के तहत कुछ विद्यार्थियों ने सिपाही की भूमिका निभायी और व्यवस्था को बनाये रखने में सहयोग किया. चुनाव की समाप्ति के बाद मतगणना की गयी और परिणामों की घोषणा की गयी. प्रदीप कुमार को बाल संसद का प्रधानमंत्री चुना गया. अन्य पदों पर भी विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की गयी.

यह आयोजन बच्चों में लोकतांत्रिक मूल्यों, नागरिक अधिकारों तथा कर्तव्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की एक सराहनीय पहल थी. बच्चों में नेतृत्व कौशल, संगठन क्षमता व जिम्मेदारी का भी विकास देखने को मिला. इस सफल आयोजन में विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय सिंह भारती तथा मास्टर ट्रेनर विपिन कुमार का विशेष योगदान रहा. साथ ही पिरामल फाउंडेशन की ओर से सरस्वती साहू, दीपाली सिंह व संजीव यादव ने अतिथि के रूप में उपस्थित होकर संपूर्ण मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया और निष्पक्ष रूप से मतगणना में भी भाग लिया.जल्द ही नव-निर्वाचित बाल संसद का शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version