ट्रक चालक की पिटाई के विरोध में भड़का आक्रोश

दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना पहुंचा बिहार ड्राइवर महासंघ

By VISHAL KUMAR | July 8, 2025 8:24 PM
an image

दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना पहुंचा बिहार ड्राइवर महासंघ प्रतिनिधि, पकरीबरावां. बुधौली मंगर चौक पर बीते बुधवार को ट्रक चालक रंजीत कुमार की पिटाई की घटना के विरोध में मंगलवार को बिहार राज्य ड्राइवर महासंघ के बैनर तले सैकड़ों ड्राइवरों ने पकरीबरावां में जोरदार प्रदर्शन किया. विभिन्न जिलों से पहुंचे ड्राइवरों ने थाना चौक से प्रखंड कार्यालय तक पैदल मार्च कर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शन के उपरांत महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने पकरीबरावां थाना पहुंचकर केस के अनुसंधानकर्ता से मुलाकात की और अब तक की गयी कार्रवाई की जानकारी ली. प्रतिनिधियों ने कहा कि घायल चालक रंजीत कुमार की कोई गलती नहीं थी. इसके बावजूद ग्रामीणों ने उसे बेरहमी से पीट दिया, जो पूरी तरह से निंदनीय है. ड्राइवर नेताओं ने घटनास्थल बुधौली मंगर चौक का भी दौरा किया, जहां ट्रक की चपेट में आकर एक छात्रा की मौत हुई थी. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट है कि यह एक सामान्य दुर्घटना थी न कि किसी लापरवाही की घटना. बावजूद इसके चालक को पीटना कानून व्यवस्था को चुनौती देना है. मौके पर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र राय, गया जी जिला अध्यक्ष सलीम खान सहित अन्य जिलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि दोषियों की गिरफ्तारी शीघ्र करें. महासंघ ने कहा कि चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है और यदि कानून हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो यह समाज में गलत संदेश देगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version