पूसा कृषि विश्विधालय के दीक्षांत समारोह में अंकित कुमार को मिला स्वर्ण पदक

NAWADA NEWS.बिहार के डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय,पूसा समस्तीपुर के चौथे दीक्षांत समारोह में बैच 2020–24 के कृषि अभियांत्रिकी के छात्र अंकित कुमार को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया. यह सम्मान भारत सरकार के कृषि व किसान कल्याण, ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान व बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दीक्षांत समारोह में दी.

By VISHAL KUMAR | July 19, 2025 8:16 PM
an image

2020–24 के एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के लिए छात्र अंकित कुमार को मिला है पदक

ग्राम निर्माण मंडल सहित अन्य परिजनों ने दी बधाई

प्रतिनिधि नवादा कायार्लय

बिहार के डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय,पूसा समस्तीपुर के चौथे दीक्षांत समारोह में बैच 2020–24 के कृषि अभियांत्रिकी के छात्र अंकित कुमार को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया. यह सम्मान भारत सरकार के कृषि व किसान कल्याण, ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान व बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दीक्षांत समारोह में दी. समारोह में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. प्रेम लाल गौतम, कुलपति डॉ पीएस पाण्डेय, भारत सरकार के कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर व आइसीएआर के महानिदेशक डॉ. एमएल जाट उपस्थित थे. अंकित कुमार वर्तमान में आइआइटी खड़गपुर में जल अभियांत्रिकी एवं प्रबंधन वाटर इंजीनियरिंग एंड मैनजेमेंट में एमटेक कर रहे हैं. इनके पिता डॉ. भारत भूषण शर्मा ग्राम निर्माण मंडल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा,नवादा में कार्यरत हैं. अंकित की सफलता पर आश्रम के सदस्यों के साथ ही परिवार के लोगों ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version