फ़ोटो- कुमारी अनुष्का. नरहट. नरहट प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय रामपुर में शिक्षा ग्रहण कर रही सातवीं कक्षा की छात्रा कुमारी अनुष्का को राज्यस्तरीय चित्रांकन प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है. विद्यालय प्रधानाध्यापक नागमणि भास्कर ने बताया कि कुमारी अनुष्का को प्रमंडल स्तरीय चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रमंडल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद कुमारी अनुष्का राज्य स्तर पर चयनित हुई है. कुमारी अनुष्का रामपुर गांव निवासी राजन कुमार की पुत्री है. बेटी की इस उपलब्धि पर माता पिता काफी खुश हैं. छात्रा कुशाग्र बुद्धि की है. पढ़ाई में भी हमेशा आगे रहती है. राज्य स्तरीय चित्रांकन प्रतियोगिता के लिए कुमारी अनुष्का का चयनित होने पर विद्यालय परिवार ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.
संबंधित खबर
और खबरें