विश्वशांति चौक के राजगीर रोड में होगी जल निकासी की व्यवस्था
प्रतिनिधि,
हिसुआ.
हिसुआ नगर पर्षद में तीन करोड़ 98 लाख की राशि से संपर्क पथ और नाले का निर्माण होगा. आम लोगों की मांग थी, जो जल्द पूरी होगी. दो दिन पहले मुख्यमंत्री ने रिमोट से अन्य नगर निकाय के साथ-साथ हिसुआ के चार बड़े कार्यों का शिलान्यास किया था. मुख्य पार्षद पूजा कुमारी ने बताया कि बुडको से यह कार्य कराया जायेगा. उनकी पहल पर इस कार्य को स्वीकृत कराया गया था. उन्होंने बताया कि जल्द ही काम शुरू होगा. उक्त क्षेत्र के नगर वासियों की मांग पर कार्य के लिए पहल की गयी. उन्होंने बताया कि एक करोड़, 32 लाख, 32 हजार 342 रुपये की राशि से वार्ड-09 और वार्ड-10 में फुलवरिया पूर्वी पइन से लेकर एनएच 82 के पूर्व किशोरी यादव के घर तक पीसीसी रोड का निर्माण होगा. वार्ड-09 में ही चंचल बाबू के मकान के समीप से नवीन सिंह के मकान तक 89 लाख 45 हजार 270 रुपये की राशि से आरसीसी ड्रेन और आरसीसी स्लैब का निर्माण होगा. वार्ड-09 में ही विश्वशांति चौक से राजगीर रोड में एलआइसी ऑफिस होते हुए चुनचुन सिंह के मकान तक 88 लाख, 18 हजार 141 रुपये की राशि से आरसीसी ड्रेन और आरसीसी स्लैब का निर्माण होगा. वार्ड-08 में विश्वशांति चौक से लेकर महालक्ष्मी टॉकिज हॉल के समीप के पुल तक लाखों रुपये से आरसीसी ड्रेन और आरसीसी स्लैब का निर्माण होगा. बता दें कि हिसुआ विश्वशांति चौक पर जलनिकासी की व्यवस्था नहीं थी. चारों मुख्य मार्गों में इसकी व्यवस्था नहीं है. इस निर्माण से एक मार्ग राजगीर रोड में जलनिकासी की बेहतर व्यवस्था हो जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है