जीआरपी और आरपीएफ ने रेलयात्रियों के बीच चलाया जागरूकता अभियान

Nawada news. बुधवार को रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के अवर निरीक्षक संजय कुमार मुर्मू के दिशा-निर्देश पर राजकीय रेल पुलिस व आरपीएफ ने यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया.

By JITENDRA KUMAR | March 12, 2025 9:53 PM
feature

नवादा नगर. जिले में होली और रमजान को लेकर रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जीआरपी और आरपीएफ के जवान लगातार लोगों को सतर्क कर रहे हैं. इसे लेकर बुधवार को रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के अवर निरीक्षक संजय कुमार मुर्मू के दिशा-निर्देश पर राजकीय रेल पुलिस व आरपीएफ ने यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया. जीआरपी के थानाध्यक्ष मधुसूदन पासवान समेत कई लोग घूम-घूमकर नवादा रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले ट्रेन व प्लेटफाॅर्म पर मौजूद यात्रियों को जागरूक करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान किसी भी अनजान व्यक्तियों का दिया हुआ सामान नहीं खाएं और न ही अनजान व्यक्तियों से संपर्क कर उसके साथ चलें. उन्होंने कहा कि रेलवे यात्रा के दौरान उचित टिकट का उपयोग करें. साथ ही उचित बोगी का भी उपयोग करें. इससे न सिर्फ आपको यात्रा करने में सुविधा होगी, बल्कि यात्रा में किसी तरह की कोई परेशानी भी नहीं होगी. उन्होंने आम रेलवे यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि स्टेशन अथवा प्लेटफॉर्म या स्टेशन के बाहरी परिसर पर कोई भी लावारिस अवस्था में समान दिखाई पड़े तो उसे छुए नहीं. अविलंब रेल पुलिस को सूचना करें. मौके पर आरपीएफ गौरव कुमार के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version