जिले में बढ़ेगी हरियाली, वन विभाग लगायेगा पांच लाख से अधिक पौधे
विभिन्न एजेंसियों के सहयोग से जिले में अलग-अलग जगहों पर विभिन्न प्रकार के फूलदार, फलदार व इमारती किस्म के पौधे लगाये जायेंगे.
By PANCHDEV KUMAR | May 24, 2025 11:18 PM
नवादा कार्यालय.
जिले में पर्यावरणीय संरक्षण के दृष्टिकोण से हरियाली का आवरण बढ़ाने के लिए वन विभाग की ओर से 2025-26 में पांच लाख से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. विभागीय आंकड़ों के अनुसार, विभिन्न एजेंसियों के सहयोग से जिले में अलग-अलग जगहों पर विभिन्न प्रकार के फूलदार, फलदार व इमारती किस्म के पौधे लगाये जायेंगे. ये पौधे जंगलों, ग्रामीण इलाकों, संस्थाओं के परिसर, बाग-बगीचे आदि जगहों पर लगाये जायेंगे. वन विभाग की ओर से पौधरोपण को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. माॅनसून के आने का इंतजार किया जा रहा है. बरसात शुरू होते ही जिले में पौधरोपण का कार्य आरंभ कर दिया जायेगा.
हरित जीविका, हरित बिहार अभियान से जुड़कर जीविका की दीदियां करेंगी पौधारोपण
एक लाख से अधिक पौधे जीविका दीदी, हरित जीविका, हरित बिहार अभियान से जुड़कर लगायेंगी. महिलाएं अपने घर और आसपास के इलाकों में फलदार पौधे और अन्य पौधे लगायेंगी. जल, जीवन, हरियाली के तहत पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है. इस अभियान को सफल बनाने में जीविका दीदियां अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं. जीविका से जुड़ी ऐसी महिलाएं, जो अपनी इच्छा से घर अथवा आसपास के क्षेत्रों में पौधे लगाना चाहती हैं, उन्हें वन विभाग से मुफ्त में पौधा उपलब्ध कराया जायेगा. जीविका की महिलाओं को फलदार पौधे उपलब्ध कराने का उद्देश्य है कि पर्यावरण संरक्षण के साथ संबंधित परिवारों की पोषण आवश्यकताओं को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा सके. प्रत्येक इच्छुक जीविका दीदी को एक फलदार पौधा दिया जा रहा है़ इसके लिए वन विभाग की ओर से कोई रुपये नहीं लिए जायेगा. पौधारोपण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देने को ऑडियो वीडियो तैयार किया गया है, ताकि लोग आसानी से सही रूप से अपने पौधे को लगा सकें.
एजेंसियों का लक्ष्य किया जायेगा निर्धारित:
पौधरोपण के लिए विभिन्न एजेंसियों का लक्ष्य निर्धारित किया जायेगा. वन विभाग के अलावे कृषि वानिकी योजना से किसानों को 10 रुपये प्रति पौधे की दर से पौधे दिये जायेंगे. वहीं, जीविका दीदियों को पौधे लगाने का लक्ष्य है. इसके अलावा विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित होगा. जंगलों से सटे सीमांत गांवों के किसानों को पौधे दिये जायेंगे. जबकि वन विभाग अपने नर्सरी से पौधों की बिक्री करके सामान्य लोगों को पौधा उपलब्ध करायेंगे.
क्या कहते हैं अधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां नवादा न्यूज़ (Nawada News), नवादा हिंदी समाचार (Nawada News in Hindi),ताज़ा नवादा समाचार (Latest Nawada Samachar),नवादा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Nawada Politics News),नवादा एजुकेशन न्यूज़ (Nawada Education News),नवादा मौसम न्यूज़ (Nawada Weather News)और नवादा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .